अगर आप भी रेल यात्रा करने की योजना बना रहे हैं तो घर से निकलने से पहले शेड्यूल जान लें. आइए हम यहां आपको बताते हैं कि किन-किन ट्रेनों का समय बदला है.
Trending Photos
भोपाल: भारतीय रेलवे ने 13 ट्रेनों का टाइम-टेबल में बदलाव किया है. इसकी बात की जानकारी रेलवे ने खुद दी. रेलवे द्वारा ऐसा इसलिए किया गया है, ताकि उनकी स्पीड को बढ़ाया जा सके. अगर आप भी रेल यात्रा करने की योजना बना रहे हैं तो घर से निकलने से पहले शेड्यूल जान लें. आइए हम यहां आपको बताते हैं कि किन-किन ट्रेनों का समय बदला है.
एसबीआई CBO 2020 परीक्षा कल, एग्जाम से पहले जान लें ये जरुरी गाइडलाइन
1- नई दिल्ली-तिरुवनंतपुरम सेंट्रल ट्रेन (02626) रात 8.10 पर दिल्ली से चलेगी और करीब 50 घंटे का समय तय करने के बाद 10.10 पर तिरुवनंतपुरम सेंट्रल स्टेशन पहुंचेगी. बदला हुआ यह नियम 30 नवंबर 2020 से लागू होगा.
2- तिरुवनंतपुरम सेंट्रल ट्रेन- नई दिल्ली (02625) ट्रेन तिरुवनंतपुरम सेंट्रल स्टेशन से दोपहर 12.20 बजे ट्रेन चलेगी और दोपहर 1.15 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. इस ट्रेन के समय में भी 30 नवंबर से बदलाव किया जाएगा.
3- गोरखपुर-हिसार सुपरफास्ट ट्रेन (02555) शाम 4.35 बजे गोरखपुर से चलेगी और अगले दिन सुबह 10 बजे हिसार पहुंचेगी. नया शेड्यूल 1 दिसंबर 2020 से लागू होगा.
अगर नहीं होते मैक्स, टाइगर, सुलतान और सीजर तो और भी भयानक होता मुंबई अटैक
4- हिसार-गोरखपुर सुपरफास्ट ट्रेन (02556) हिसार से शाम 5 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 9.45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. यह व्यवस्था 1 दिसंबर से लागू होगी.
5- नई दिल्ली-चेन्नई सेंट्रल-सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (02616) शाम 4.10 पर नई दिल्ली से चलेगी और करीब 36 घंटे बाद चेन्नई सेंट्रल स्टेशन पर सुबह 4.55 पर पहुंचेगी. यह नियम 30 नवंबर 2020 से प्रभावी होगी.
6- चेन्नई सेंट्रल-नई दिल्ली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (02615) चेन्नई सेंट्रल से शाम 6.50 पर चलेगी और करीब 36 घंटे बाद सुबह 6.35 पर नई दिल्ली पहुंचेगी. नया नियम 30 नवंबर 2020 से प्रभावी होगी.
धार्मिक भावनाएं भड़काने का लगा था आरोप, मध्यप्रदेश HC से कांग्रेस MLA आरिफ मसूद को राहत
7- आनंद विहार-गोरखपुर-हमसफर एक्सप्रेस (02572) ट्रेन रात 8 बजे आनंद विहार से चलेगी और सुबह 9.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. यह व्यवस्था 1 दिसंबर 2020 से प्रभावी होगी.
8- गोरखपुर-आनंद विहार हमसफर एक्सप्रेस (02571) शाम 6.45 पर गोरखपुर से चलेगी और अगले दिन सुबह 8.25 पर आनंद विहार पहुंचेगी. नई व्यवस्था 1 दिसंबर 2020 से लागू होगी.
9- राजेंद्र नगर-नई दिल्ली स्पेशल (02393) ट्रेन शाम 7.25 पर राजेंद्र नगर से चलेगी और अगले दिन सुबह 7.55 पर नई दिल्ली पहुंचेगी. बदला हुआ शेड्यूल 3 दिसंबर 2020 से प्रभावी होगा.
10- हजरत निजामुद्दीन-एर्नाकुलम सुपरफास्ट स्पेशल (02618) ट्रेन सुबह 5.40 पर हजरत निजामुद्दीन से चलेगी और करीब 50 घंटों की यात्रा के बाद सुबह 7.30 बजे एर्नाकुलम जंक्शन पहुंचेगी. यह व्यवस्था 30 नवंबर 2020 से प्रभावी होगी.
11- एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन सुपरफास्ट स्पेशल (02618) ट्रेन दोपहर 1.25 पर एर्नाकुलम जंक्शन से चलेगी और करीब 48 घंटों बाद दोपहर 1.25 पर हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पर पहुंचेगी. बदला हुआ नियम 30 नवंबर से प्रभावी होगा.
MP में दिखा निवार का असर, राजधानी सहित कई जिलों में गिरा तापमान
12- नई दिल्ली-मंदुआडीह सुपरफास्ट (02560) ट्रेन रात 8.05 पर नई दिल्ली से चलेगी और सुबह 6.25 पर मंदुआडीह पहुंचेगी. बदला हुआ नियम 1 दिसंबर 2020 से प्रभावी होगा.
13- मंदुआडीह-नई दिल्ली सुपरफास्ट (02559) ट्रेन रात 10.15 पर चलेगी और सुबह 8.25 पर नई दिल्ली पहुंचेगी. इस ट्रेन का बदला हुआ शेड्यूल 1 दिसंबर 2020 से लागू होगा.
11- एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन सुपरफास्ट स्पेशल (02618) ट्रेन दोपहर 1.25 पर एर्नाकुलम जंक्शन से चलेगी और करीब 48 घंटों बाद दोपहर 1.25 पर हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पर पहुंचेगी. बदला हुआ नियम 30 नवंबर से प्रभावी होगा.
हींग लगे न फिटकरी और मिलावट करके रंग चोखा लाने के चक्कर में थे, फैक्ट्री पर छापा, नकली हींग जब्त
12- नई दिल्ली-मंदुआडीह सुपरफास्ट (02560) ट्रेन रात 8.05 पर नई दिल्ली से चलेगी और सुबह 6.25 पर मंदुआडीह पहुंचेगी. बदला हुआ नियम 1 दिसंबर 2020 से प्रभावी होगा.
13- मंदुआडीह-नई दिल्ली सुपरफास्ट (02559) ट्रेन रात 10.15 पर चलेगी और सुबह 8.25 पर नई दिल्ली पहुंचेगी. इस ट्रेन का बदला हुआ शेड्यूल 1 दिसंबर 2020 से लागू होगा.
ये भी पढ़ें-
नर्स बनकर MY हॉस्पिटल में घुसी, बच्चा चुराया और चलती बनी, वाकया CCTV में कैद
VIDEO: दो पैर वाले देसी डॉग को लंदन के शख्स ने लिया गोद, इलाज के लिए 18 नवंबर को जाएगा समंदर पार
अनोखा बच्चा: लाखों में एक बच्चा पैदा होता है, जिसके 2 सिर और 3 हाथ हैं
Watch Live TV-