सफाई कर्मियों की हड़ताल से शहरवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ा हैं. शहर के घरों से आवाजें आ रही थी "आज कचरा वाला नहीं आया".
Trending Photos
ग्वालियर/वैभव शर्मा: रविवार सुबह ग्वालियर शहर वासियों को अलग ही अंदाज का विरोध देखने को मिला. यहां सफाई कर्मियों ने अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर शहर भर में विरोध प्रदर्शन किया. विरोध के दौरान उन्होंने न तो शहर की सड़कों पर झाड़ू लगाई और न ही लोगों के घरों से कचरा इकट्ठा किया. उलटा इकट्ठा किया हुआ कचरा सड़कों पर फेंक दिया.
यह भी पढ़ेंः- पड़ोसियों ने चुराए 30 कबूतर, पुलिस में शिकायत के बाद पकड़ाए, दम घुटने से निकली जान
निगम में विलय करने जैसी 9 मांगों को लेकर जताया विरोध
विरोध के दौरान उन्होंने 9 सूत्रीय मांगें रखी. जिनमें ठेका पद्धति समाप्त कर नगर निगम में विलय, 8 घंटे से ऊपर काम करने पर अतिरिक्त भत्ता, साप्ताहिक अवकाश और मृत्यु के बाद आर्थिक सहायता जैसी मागें शामिल है. इन्हीं मांगों को लेकर शहर में न तो झाड़ू लगी और न ही घरों से कचरा उठ सका.
सफाई कर्मचारियों ने किया हंगामा
सफाई कर्मचारियों ने मुरार स्थित जोन कार्यालय के बाहर हंगामा कर नारेबाजी की. हालांकि इस दौरान निगम अधिकारी उन्हें मनाने भी आये लेकिन बात नही बन सकी. सफाईकर्मियों का कहना है कि ठेका कम्पनी उन्हें समय पर वेतन नहीं देती, 2 से 3 महीने तक उन्हें वेतन नही मिलता.
यह भी पढ़ेंः- बड़ी कामयाबीः आरुषि निशंक बनीं 'Earth Day Network Star', बढाई देश की शान
सड़क पर फेंका कचरा
शहर को साफ रखने वाले सफाई कर्मचारियों ने हड़ताल के चलते जोन कार्यालय पर हंगामा तो किया ही, शहर की सड़क पर कचरा फेंककर भी अपना विरोध जताया. ऐसे में अगर ये हड़ताल आगे तक चली तो शहर में गंदगी बढ़ने से हालात बिगड़ सकते हैं. सर्दी के मौसम में शहर की गंदगी से लोगों को और भी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ेंः- पिता ही निकला प्रेमी का कातिलः बेटी से मिलना नहीं था पसंद तो ऐसे दी दर्दनाक मौत...
यह भी पढ़ेंः- शिवराज सरकार में मंत्री बने सिलावट और राजपूत, जानिए इनके राजनीतिक सफर के बारे में
यह भी पढ़ेंः- अब 21 साल से कम उम्र के लोग नहीं कर पाएंगे धूम्रपान, कानून का मसौदा तैयार
यह भी पढ़ेंः- आज ही के दिन 68 साल पहले हुई थी 'भारत रत्न' की स्थापना, जानिए इस सम्मान से जुड़े रोचक तथ्य
WATCH LIVE TV