विवेक के पदक जीतने के बाद गांव का होगा कायाकल्प, घर लौटने पर चकाचक मिलेगी सड़क, स्ट्रीट लाइट भी लगेगी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh964243

विवेक के पदक जीतने के बाद गांव का होगा कायाकल्प, घर लौटने पर चकाचक मिलेगी सड़क, स्ट्रीट लाइट भी लगेगी

हॉकी प्लेयर विवेक सागर के गांव की तस्वीर भी अब बदलने लगी है. 

विवेक सागर के गांव में बन गई सड़क

पीताम्बर जोशी/होशंगाबादः 41 साल बाद ओलंपिक में मेडल जीतने वाली भारतीय पुरुष हॉकी टीम का हिस्सा रहे विवेक सागर ने भी इस सफलता में महत्वपूर्ण योगदान दिया था. होशंगाबाद जिले के चांदौन गांव में रहने वाले विवेक सागर की वजह से अब उनके गांव की तस्वीर भी बदलने लगी है. सालों से कच्ची पड़ी विवेक सागर के गांव की सड़क विवेक के गांव पहुंचने से पहले पक्की हो गई है. सालों तक विवेक  जिस कच्ची सड़क से आते-जाते रहे, मेडल मिलने के बाद वह पक्की सड़क से होकर अपने घर जाएंगे. यानि विवेक साथ-साथ उनके गांव के लोगों को भी कच्ची सड़क से नहीं गुजरना पड़ेगा. 

गांव में स्ट्रीट लाइट भी लगाई जाएगी 
विवेक सागर के गांव में सड़क बनने से गांव के लोग बहुत खुश नजर आ रहे हैं. 6 फीट की सीसी रोड का निर्माण कार्य अब पूरा हो गया है, सोगाहपुर विधानसभा में आने वाले चांदौन गांव को लेकर स्थानीय बीजेपी विधायक विजय पाल सिंह ने सड़क बनाने के लिए विधायक निधि से करीब 4 लाख रुपए की राशि दी है. उन्होंने कहा कि जल्द ही गांव में स्ट्रीट लाइट भी लगाई जाएगी. 

विधायक ने बनवाई सड़क 
विधायक विजय पाल सिंह ने बताया कि जब टोक्यो ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम की जीत हुई तो वे टीम में शामिल होने वाले विवेक सागर के गांव पहुंचे थे. उन्होंने देखा कि खिलाड़ी के घर तक का रास्ता कच्चा था. विधायक ने तुरंत अपनी विधायक निधि से सीमेंट सड़क बनाने की घोषणा की. एक-दो दिन में सड़क की नपाई हो गई और पक्की सड़क बनाने का काम चालू हो गया. विधायक के अनुसार सड़क ढाई सौ मीटर लंबी होगी. जिसके निर्माण में लगभग 4 लाख का खर्चा आया है. 

विवेक सागर को दी गई है DSP की नौकरी
इससे पहले 12 अगस्त को शिवराज सरकार ने भारतीय पुरुष हॉकी खिलाड़ी विवेक सागर का सम्मान भी किया. भोपाल के मिंटो हॉल में विवेक सागर के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां उन्हें एक करोड़ रुपए का चेक दिया गया और साथ ही सीएम शिवराज ने विवेक सागर को मध्य प्रदेश पुलिस में डीएसपी बनाने का भी ऐलान किया. खास बात यह है कि विवेक सागर ने कहा था कि वे अपने माता-पिता के लिए एक घर बनाकर देना चाहते हैं. उनका यह सपना भी पूरा होने वाला है. जल्द उनके लिए एक पक्का मकान भी बनाकर दिया जाएगा. 

विवेक सागर की उपलब्धि पर पूरा गांव खुश  
हॉकी खिलाड़ी विवेक सागर की उपलब्धि पर उनका पूरा गांव खुश है. विवेक के बड़े भाई विद्यासागर ने कहा कि उनके भाई ने पूरे देश का मान बढ़ाया है. लोगों ने उसे जितना प्यार दिया है उसकी उन्हें उम्मीद नहीं थी. आज विवेक चलते ही उनके गांव की तस्वीर भी बदल रही है. जबकि गांव के लोग भी विवेक की जमकर तारीफ कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ेंः मेडल विजेता हॉकी टीम के सदस्य विवेक सागर का खुलासा- कैसे किया ओलंपिक में बेहतर प्रदर्शन

WATCH LIVE TV

Trending news