MP News Live Update: साय सरकार लाएगी गौवंश अभ्यारण्य योजना, MP में भीषण गर्मी की लहर का अलर्ट जारी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2262338

MP News Live Update: साय सरकार लाएगी गौवंश अभ्यारण्य योजना, MP में भीषण गर्मी की लहर का अलर्ट जारी

MP News Live Update 25 May 2024: आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. 

MP News Live Update: साय सरकार लाएगी गौवंश अभ्यारण्य योजना, MP में भीषण गर्मी की लहर का अलर्ट जारी
LIVE Blog

MP News Live Update 25 May 2024: आज 25 मई दिन शनिवार है. आज देश के कई राज्यों में छठवें चरण के लिए मतदान किया जाएगा. हालांकि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के नेता 7 वें चरण में होने वाले मतदान से पहले अपनी पूरी ताकत झोंक दिए है. पार्टी के दिग्गज नेता दूसरे राज्यों का दौरा कर रहे हैं. आज एमपी और छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिलेगा. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

25 May 2024
23:44 PM

Jagdalpur News: NIA ने जगदलपुर की विशेष अदालत में 3 माओवादियों के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने हत्या के मामले में 3 माओवादियों के खिलाफ विशेष अदालत में चार्ज शीट दाखिल की 
इन माओवादियों पर आरोप है कि इन्होंने तीन नागरिकों की बेरहमी से हत्या की थी
मामला कांकेर जिले के मोरखनदी गांव का है 
यहां माओवादियों ने ग्रामीणों का पहले अपहरण किया था बाद में जन अदालत लगाकर मोडेमार्का के जंगलों में ग्रामीणों की हत्या कर दी 

22:21 PM

Sidhi News: सीधी दुष्कर्म के आरोपियों के घरों पर चला बुलडोजर
मैजिक कॉल एप के जरिये आवाज बदलकर लड़कियों को झांसे में लेकर लूटपाट कर बलात्कार करने वाले आरोपियों के आशियानों पर चला बुलडोजर
मुख्य आरोपी के शासकीय भूमि में अवैध अतिक्रमण को गिरवाया गया

22:15 PM

MP Big News: नर्सिंग कॉलेजों की गड़बड़ियों पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का सख्त एक्शन
सेवा से बर्खास्त किये जाएगें सभी दोषी अधिकारी
मुख्यमंत्री डॉ यादव के निर्देश पर मेडिकल एजुकेशन विभाग ने बनाया सुधार के लिए रोडमैप
विभाग ने बड़े पैमाने पर शुरू किया ऑपरेशन
उन अधिकारियों तथा कर्मचारियों की पहचान की जा रही है जिन्होंने अनफिट नर्सिंग कॉलेजों को मान्यता देने में सहायता की
इंजीनियरिंग एवं मेडिकल की तर्ज पर नर्सिंग संस्थानों में प्रवेश के लिए होगी परीक्षा
तत्कालीन नर्सिंग काउंसिल के रजिस्ट्रार एवं सचिव पर भी होगा एक्शन
प्रदेश में नर्सिंग कोर्सेस के लिए नयी रेगुलेटरी बॉडी बनाई जाएगी

20:46 PM

Gwalior News: ग्वालियर में महिला के साथ मारपीट
ग्वालियर में नर्सिंग स्टाफ ने की मारपीट
मरीज को भर्ती करने की बातचीत के दौरान हुआ विवाद
विवाद के दौरान नर्सिंग स्टाफ ने महिला के गाल पर मारा चांटा
मामले की सूचना मेडिकल कॉलेज के डीन तक पहुंची
डीन ने तत्काल निर्देशित कर मरीज को कराया भर्ती
अभद्रता करने वाले नर्सिंग स्टाफ के खिलाफ एक्शन लेने की तैयारी
शासकीय जयारोग्य अस्पताल स्थित टीवी वार्ड की घटना

20:34 PM

Gwalior News: भगवान परशुराम के चल समारोह से पहले बड़ा हादसा टला
ग्वालियर के फूल बाग चौराहे पर स्टंटबाजी कर रहा ट्रैक्टर पलटा
भारी पुलिस बल के बीच स्टंट बाजी कर रहे थे चल समारोह में शामिल होने आए युवक
कई युवक ट्रैक्टर के नीचे आने से बाल-बाल बचे
पुलिस के सामने करते रहे स्टंट बाजी
पड़ाव‌ थाना क्षेत्र के फूलबाग मैदान का मामला

 

20:14 PM

Bemetra News: बेमेतरा बारूद फैक्ट्री की जांच के लिए कांग्रेस ने बनाई समिति
पूर्व विधायक अनीता शर्मा की अध्यक्षता में बनी समिति
8 सदस्यों की बनी समिति
प्रदेश कांग्रेस को देगी अपनी रिपोर्ट

 

20:12 PM

Khandwa News: तेज हवा-आंधी के कारण सड़कों पर पेड़ गिरे, मकानों की टीन उड़ी
आंधी-तूफान के साथ कई पेड़ हुए धराशाई, बारिश हुई
लोगों के घरों के टीन भी हवा में उड़े
जसवाड़ी, जावर सहित अन्य क्षेत्रों में मौसम में बदलाव
खंडवा-अमरावती हाइवे पर गिरे पेड़, यातायात बाधित
खंडवा में आज तापमान 45.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया

19:43 PM

CG News: बेमेतरा बारूद फैक्ट्री की जांच के लिए कांग्रेस ने बनाई समिति.
पूर्व विधायक अनीता शर्मा की अध्यक्षता में बनी समिति.
8 सदस्यों की बनी समिति.
प्रदेश कांग्रेस को देगी अपनी रिपोर्ट.

19:19 PM

Raipur News: साय सरकार लाएगी गौवंश अभ्यारण्य योजना
सड़कों पर खुलेआम घूमने वाले गौवंशों की सुरक्षा के लिए लाएगी योजना
सीएम विष्णुदेव साय ने अधिकारियों को दिए निर्देश
पशुधन विकास विभाग, पंचायत,राजस्व एवं वन विभाग के समन्वय से तैयार की जाएगी योजना
सड़कों पर भूखे-प्यासे भटकने वाले गोवंश को मिलेगा नियमित आहार
भ्रष्टाचार मुक्त सेवा, सुरक्षा और संवर्धन होगा योजना का ध्येय वाक्य

17:48 PM

Shajapur News: शाजापुर जिले के सूरजपुर गांव में 70 साल के बुजुर्ग की मौत. प्रथम दृष्टया वृद्ध की मौत अत्यधिक गर्मी के कारण होना प्रतीत हो रहा है. मृतक के शरीर पर चोट या जंगली जानवर के काटने का कोई निशान नहीं मिला. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है.

 

17:20 PM

Dhar News: विश्व पर्यटन स्थल मांडू में पर्यटक की मौत. अहमदाबाद के 48 वर्षीय बवीन शाह की मौत. दिल का दौरा पड़ने से मौत.

 

15:40 PM

Raipur News: रायपुर से लगे मंदिर हसौद स्थित पेपर फेक्ट्री में लगी भीषण आग. दमकल की 3 वाहन मौके पर एसडीएम, तहसीलदार समेत पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे.आग पर काबू पाने की जा रही कोशिश. मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का मामला.

 

15:16 PM

MP Politics: मध्याह्न भोजन वितरण घोटाले पर भड़के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बंद स्कूल में मध्याह्न भोजन वितरण पर निशाना साधा. सिंघार ने कहा कि अब बच्चों का खाना भी मोहन सरकार ने डाला डाका. 

14:06 PM

सीएम ने जताया दुख 

 

13:13 PM

बेमेतरा ब्लास्ट पर सीएम ने किया ट्वीट 
 

12:58 PM

माही ने डाला वोट 

 

12:30 PM

Raisen News: रायसेन में हुआ हादसा
अनियंत्रित होकर हाईवे की पुलिया से टकराई कार.
हादसे में कार सवार 3 युवकों की हुई मौत. 
हादसे में एक युवक हुआ. 
घायल को भोपाल किया गया रेफर 

 

11:52 AM

बेमेतरा बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद बोले अरुण साव

 

11:48 AM

बेमेतरा ब्लास्ट पर बोले डिप्टी सीएम

 

11:32 AM

Bemetara gunpowder factory blast
बेमेतरा हादसे पर बोले पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा
नियमों को ताक पर रखकर संचालित हो रही थी फैक्ट्री
प्रशासन पर लगाए गंभीर लापरवाही के आरोप

11:04 AM

Bemetara factory blast update

कलेक्टर रणबीर शर्मा और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा. 
प्रशासन के साथ एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंची. 

10:57 AM

सुबह 9 बजे तक इतने प्रतिशत हुई वोटिंग 

 

10:37 AM

Bemetar factory blast update

बेमेतरा बारूद फैक्ट्री ब्लास्ट अपडेट. 
धमाके में गई एक युवक की जान 
ब्लास्ट में कई लोग हैं घायल 

 

10:21 AM

पूर्व राष्ट्रपति ने किया मतदान

 

09:38 AM

Bemetra gunpowder factory blast
बेमेतरा में हुआ बड़ा हादसा
बोरसी बारूद फैक्ट्री में हुआ धमाका
ब्लास्ट में कई लोग हुए घायलों
घायलों को किया गया रायपुर रेफर 
मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका 

 

09:27 AM

Jhabua News: नदी में गिरा ट्रक 
झाबुआ में हुआ हादसा 
पुलिया की रेलिंग तोड़कर नदी में गिरा ट्रक 
हादसे के बाद एक युवक हुआ लापता

08:41 AM

Dhar BhojShala News: जारी है भोजशाला सर्वे
भोजशाला में ASI सर्वे का आज 65 वां दिन.
सर्वे टीम पहुंची भोजशाला. 
आज बक्से में GPR मशीने भी पहुंची भोजशाला. 
22 मार्च से लगातार जारी है भोजशाला में सर्वे

08:26 AM

गौतम गंभीर ने डाला वोट

 

08:02 AM

Bhopal News: फ्लाइट पर पड़ा गर्मी का असर 

भोपाल में गर्मी ने रोकी फ्लाइट की उड़ान
गर्मी के कारण करीब 1 घण्टे देरी से रवाना हुई फ्लाइट.
शाम 5:50 बजे राजाभोज एयरपोर्ट से हैदराबाद के लिए भरनी थी उड़ान.
यात्रियों को अनाउंसमेंट कर सूचना भी दी गई.
बाहर का तापमान ज्यादा होने के चलते इंजन हुआ गर्म.
अनाउंसमेंट कर कहा गया- बाहर का तापमान बहुत ज़्यादा है इसके कारण इंजन की परफॉरमेंस रिस्ट्रिक्टेड हुई.
प्रबंधन ने इंजन के तापमान कम होने का किया इंतज़ार, इसके बाद फ्लाइट ने भरी उड़ान.

07:49 AM

Damoh News: दमोह में दिल दहलाने वाला मामला
दमोह में दिल दहला देने वाला मामला.
पति ने की पत्नी और बेटी की हत्या. 
हत्या के बाद खुद की खुदकुशी. 
वारदात के बाद मचा हड़कंप

07:25 AM

MP Weather Update
मध्यप्रदेश में टेम्परेचर का टॉर्चर,आज से तपायेगी नौतपा
नौतपा के चलते अगले 9 दिन तक भीषण गर्मी के आसार.
निवाड़ी,गुना और अशोकनगर में तेज लू चलने का रेड अलर्ट.
मध्यप्रदेश के 8 शहरों में 45 के पार पहुँचा पारा.
राजगढ़ में 46.3, रतलाम में 46.2 ,नीमच में 46.1% सेल्सियस दर्ज किया गया तापमान.
24-25 मई से पूरे प्रदेश में तेज गर्मी रहेगी.=
इंदौर,उज्जैन संभाग समेत भोपाल,राजगढ़, शिवपुरी, ग्वालियर, 
दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, टीकमगढ़, छतरपुर में लू चलने का ऑरेंज अलर्ट..
बैतूल,नर्मदापुरम,डिंडोरी,छिंदवाड़ा,सिवनी,मंडला,बालाघाट में कहीं-कहीं हो सकती है हल्की बारिश.

07:13 AM

Raipur News: कांग्रेस की पीसी आज 
कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज. 
पीडिया नक्सल मुठभेड़ मामले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस. 
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज लेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस. 
प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस की जांच कमेटी के सदस्य भी रहेंगे मौजूद. 
आज दोपहर साढ़े 12 बजे कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस. 
कांग्रेस की जांच कमेटी की रिपोर्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस में रखेंगे दीपक बैज. 
कांग्रेस ने ग्रामीणों के हवाले से फर्जी मुठभेड़ का लगाया था आरोप.

 

06:58 AM

Agar Malwa News: नदी में डूबे बच्चे 
आगर मालवा में नदी में डूबे तीन बच्चे. 
हादसे में दो बच्चों की हुई मौत. 
तीसरे की तलाश कर रही है SDRF की टीम. 

 

06:29 AM

Bhopal News: तेलंगाना दौरे पर CM
आज तेलंगाना दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव.
तेलंगाना में जनसभा को संबोधित करेंगे सीएम.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज शाम 6.25 बजे हनुमाकोंडा जिले के डी कन्वेंशन हॉल हंटर रोड में जनसभा को संबोधित करेंगे.
एमपी में चुनाव खत्म होने के बाद लगातार अन्य राज्यों के चुनावी दौरे पर हैं मुख्यमंत्री.

 

06:25 AM

6th Phase Voting Today: छठे चरण का मतदान आज 
छठवें चरण के लिए मतदान आज. 
उत्तर प्रदेश, दिल्ली सहित कई राज्यों में डाले जाएंगे वोट. 
दांव पर लगी है कई दिग्गजों की साख. 

 

Trending news