श्मशान में हुई चोरी तो लोगों ने रोचक दलील के साथ की सामान वापसी की अपील, `प्रिय चोर` सामान लौटा जाओ, तुम्हारा शरीर यहां आएगा तो यही काम आएगा...
Trending Photos
बैतूल/इरशाद हिंदुस्तानीः `प्रिय चोर` सामान लौटा जाओ, तुम्हारा शरीर यहां आएगा तो यही काम आएगा. जब आपके मरने पर आपका शरीर यहां लाया जाएगा, तो इन्हीं वृक्षों के नीचे आपके परिजन बैठकर पेड़ लगाने वालों को धन्यवाद देंगे. पौधों को पानी देने के लिए आपने जो 150 फीट पाइप, वॉल सहित चुराया है, कृपया उसे वापस कर दें.
ये भी पढ़ेंः-इंदौर में कोरोना वैक्सीन के लिए नहीं है 'कोल्ड स्टोरेज', ट्रायल से पहले लगा ब्रेक
ये पंक्तियां पढ़कर जिस भाव की अनुभूति आप को हो रही है, उसके ठीक विपरीत हाल उन गांव वालों का है जिनके श्मशान घाट में चोरी हुई है. दरअसल, बैतूल के मलकापुर गांव में एक चोर ने श्मशान के पाइप को वॉल सहित चुरा लिया. पाइप की चोरी से हताश युवकों ने चोर के नाम चिट्ठी लिखी और उसे पूरे गांव में चिपका दिया. चिट्ठी भी ऐसी की पढ़ने के बाद चोर का दिल पसीज उठे. आप भी पढ़िए चोर के नाम गांव वालों की चिट्ठी...
ये है पूरा मामला
दरअसल, मलकापुर गांव के कुछ युवा माचना नदी के पास बने मोक्षधाम को संवारने में जुटे हुए हैं. यहां हैंडपंप लगवाने के बाद अपने जेब खर्च से रुपये बचाकर उन्होंने पाइप और नोजल वॉल का इंतजाम किया. जिससे कि पौधों को पानी मिल सके. लेकिन चोरों की नजर इस पाइप पर भी पड़ गई और चोर वॉल्व सहित 150 फीट का पाइप चुरा ले गए.
- मलकापुर गांव में चिट्ठी चिपकाते ग्रामीण
पूरे गांव में चिपकाई चिट्ठी
पाइप चोरी से हताश युवकों ने चोर के नाम चिट्ठी लिख डाली और उसे पूरे गांव में चिपका दिया. चिट्ठी हर उस जगह चिपकाई गई है, जहां आते-जाते लोगों की नजर उस पर पड़े. युवकों को उम्मीद है कि शायद चिट्ठी पढ़ कर चोर की भावनाएं जाग उठे और वह पाइप लौटा दे. हालांकि चोरी की शिकायत गांव वालों ने नजदीकी पुलिस थाने में भी की है.
ये भी पढ़ेंः-विकट कारनामा! `ये खंभा 4-लेन रोड़ के बीच नहीं लगा, अफसरशाही की सोच पर गड़ा है`
- नीचे है उस श्मशान की तस्वीर जहां से पाइप की चोरी हुई
ये भी पढ़ेंः- बेड पर दोस्त के साथ सोना चाहता था पति, पत्नी ने फर्श पर लेटने से किया इनकार, फिर चाकू चला
ये भी पढ़ेंः महिलाएं मोबाइल में रखें ये 5 APPS, अपराधियों से लड़ने में होंगे मददगार
ये भी पढ़ेंः मोगली लैंड में आया बघीराः पेंच टाइगर रिजर्व में पर्यटकों को दिखा ब्लैक पैंथर
ये भी पढ़ेंःनिवार तूफान का `वरदान`: समुद्र से निकला `खजाना` देख लोगों की उमड़ी भीड़
ये भी पढ़ेंः बदहाल मंदसौर की ‘जीवनदायिनी’, पीना तो दूर नहाने लायक भी नहीं बचा पानी
WATCH LIVE TV