राजधानी भोपाल और इंदौर में 17 मार्च से नाइट कर्फ्यू प्रभावी रहेगा...
Trending Photos
भोपाल: मध्य प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर सरकार की चिंता बढ़ा दी है. सूबे में तेजी से बढ़ रहे कोरोना की रोकथाम के लिए सीएम शिवराज ने आज मंत्रालय में अधिकारियों के साथ कोरोना समीक्षा बैठक की. इस बैठक में तय किया गया है कि प्रदेश के 8 शहरों में रात 10 बजे के बाद बाजार बंद रहेगा. इसके अलावा राजधानी भोपाल और इंदौर में 17 मार्च से नाइट कर्फ्यू प्रभावी रहेगा. नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा.
भोपाल-इंदौर में की जा सकती है और सख्ती
कोरोना समीक्षा बैठक में तय किया गया है कि इंदौर और भोपाल में महाराष्ट्र से आने वाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग जारी रहेगी, उन्हें एक हफ्ते तक आइसोलेशन में रहना होगा. बैठक में तय किया गया है कि अगर भोपाल इंदौर में मरीज कम नहीं हुए तो दोनों शहरों में और सख्ती की जा सकती है.
इन 8 शहरों में 10 बजे तक ही खुल सकेंगे बाजार
कोरोना समीक्षा बैठक में फैसला लिया गया है कि जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, बैतूल खरगोन में रात 10 के बाद कोई भी दुकान नहीं खुलेगी. अगर इन शहरों में कोरोना के केस बढ़ते हैं तो यहां भी कर्फ्यू लगाया जा सकता है.
सीएम शिवराज ने की यह अपील
सीएम शिवराज ने कहा कि 'प्रदेश में कोरोना के प्रकरण जिस तेजी से बढ़ रहे हैं, वह हमारे लिए सावधानी रखने और सचेत होने का विषय है. आमजन से प्रार्थना करता हूं कि कोरोना को लेकर निश्चिंत न हों. मास्क लगाएं, सावधानी बरतें और सभी सुरक्षा नियमों का पालन करें.'
क्यों लगाया गया नाईट कर्फ्यू ?
दरअसल, कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सीएम शिवराज सिंह चौहान लगातार अधिकारियों के साथ समीक्षा कर रहे थे. इसके साथ ही सभी जिलों के कलेक्टर क्राइसिस मैनेजमेंट टीम के साथ बैठक कर रहे थे और शासन को अपनी रिपोर्ट दे रहे थे. तीन दिनों से इंदौर और भोपाल में केस कम नहीं हो रहे थे. उसी के बाद सीएम शिवराज ने आज यह फैसला लिया है.
मध्यप्रदेश में कोरोना की स्थिति
मध्यप्रदेश में तेजी से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. बीते दिन यानी सोमवार को 797 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिससे पूरे प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 2,69,391 हो गई है. सोमवार को कोरोना संक्रमित 3 मरीजों की मौत भी हुई है, लिहाजा मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 3,890 हो गया है, जबकि 510 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 2,60,477 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 5024 मरीज एक्टिव हैं.
इंदौर में कोरोना की स्थिति
मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी कहने जाने वाला इंदौर शुरू से ही कोरोना हॉटस्पाट बना हुआ है. इंदौर में सोमवार को 259 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 62,411हो गई है. इंदौर में सोमवार को 1 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है, अब तक जिले में 943 मरीजों की मौत हो चुकी हैं, जबकि सोमवार को 943 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 59,752 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 1686 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.
भोपाल में कोरोना की स्थिति
इंदौर के बाद राजधानी भोपाल में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज हैं. बीते दिन ही यहां 199 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 45,535 हो गई है. सोमवार को 1 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है, राजधानी में सोमवार तक कुल 622 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं भोपाल में अब तक 43,935 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 978 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.
ये भी पढ़ें: शिवराज कैबिनेट की तबादले नीति को मंजूरी: 42 जिलों में खुलेंगे महिला थाने, जानें कैबिनेट के अहम निर्णय
ये भी पढ़ें: एसपी की फेक प्रोफाइल बनाकर अपराधी मांग रहा था रुपये, एफआईआर दर्ज
WATCH LIVE TV