सरकारी कर्मचारी की मौत के बाद परिवार पेंशन से जुड़े नियमों में अहम बदलाव किए गए हैं. पढ़िए पूरी खबर...
Trending Photos
नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारी की मौत के बाद परिवार पेंशन से जुड़े नियमों में बदलाव किए हैं. नए नियमों के मुताबिक अब सरकारी कर्मचारी की मौत के बाद अगर उसके परिवार में कोई दिव्यांग सदस्य है तो उसे पेंशन के लिए ज्यादा भाग-दौड़ नहीं करनी पड़ेगी. वो जीवन भर पेंशन पाने का भी हकदार होगा. इस संबंध में केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि तमाम विचार-विमर्श के बाद मोदी सरकार ने पेंशन निमयों में बदलाव किए हैं.
कार्मिक राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह ने कहा कि मोदी सरकार के इस फैसले से उन हजारों लोगों को राहत मिलेगी, जो माता-पिता के निधन के बाद बेहद दिक्कतों में जी रहे थे.
बदलाव के बाद क्या होगा
पहले क्या था नियम
बदलाव से पहले नियमों के मुताबिक सरकारी कर्मचारी की मौत के बाद उसकी सिर्फ उसकी पत्नी को पेंशन का प्रावधान था. परिवार के किसी भी दूसरे सदस्य को पेंशन नहीं दी जाती थी. अगर पीड़ित के घर में बच्चे हैं और उनमें से कोई मानसिक या शारीरिक रूप से सक्षम नहीं है तो उसे किसी तरह से पेंशन का प्रावधान नहीं था. ऐसे में दिव्यांग आश्रितों के लिए पेट भरना भी मुश्किल पड़ रहा है. इन्हीं परेशानियों को देखते हुए पेंशन नियमों में बदलाव किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: कीजिए राम वन गमन पथ का दर्शन, रेलवे दे रहा सुनहरा मौका, सिर्फ 6930 रुपए होगा खर्चा
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के पेरेंट्स की मांग, ''जैसे ऑनलाइन हुई पढ़ाई वैसे Online हो एग्जाम''
WATCH LIVE TV