गुरु और शुक्र दोनों ही तारों की दशा शादी के शुभ मुहूर्त के लिए महत्वपूर्ण है. इनमें से एक भी ग्रह के अस्त होने पर मांगलिक कार्य नहीं होने चाहिए. दोनों के साथ में उदय होने के बाद ही मांगलिक कार्य के मुहूर्त संभव हैं.
Trending Photos
नई दिल्लीः बसंत पंचमी के अबूझ मुहूर्त के बाद से शादी सीजन पर ब्रेक लग गया. कुछ स्थानों पर मांगलिक कार्य जरूर हो रहे हैं, लेकिन शादी के शुभ मुहूर्त के लिए आपको अप्रैल तक का इंतजार करना पड़ेगा. ज्योतिष द्वारा बताया गया है कि बसंत पंचमी के बाद गुरु और शुक्र ग्रह अस्त हो चुके हैं, इस कारण शादी के लिए कोई भी शुभ मुहूर्त नहीं है. अगले मुहूर्त 53 दिनों बाद 22 अप्रैल से शुरू होंगे. तब तक किसी भी मांगलिक कार्य करने के लिए आपको अपने ज्योतिष से परामर्श लेना होगा.
यह भी पढ़ेंः-महाशिवरात्रि पर महकेगा केदारेश्वर महादेव मंदिर, 5 दिन में बनकर तैयार हुई 11 फीट लंबी अगरबत्ती
दोनों ग्रहों के अस्त होने से शुभ मुहूर्त में लगेगा समय
ज्योतिष द्वारा बताया गया है कि गुरु और शुक्र दोनों ही तारों की दशा शादी के शुभ मुहूर्त के लिए महत्वपूर्ण है. इनमें से एक भी ग्रह के अस्त होने पर मांगलिक कार्य नहीं होने चाहिए. दोनों के साथ में उदय होने के बाद ही मांगलिक कार्य के मुहूर्त संभव हैं. बीते 19 जनवरी को गुरु के अस्त होने के बाद अब शुक्र भी अस्त हो गया है.
ज्योतिष ने बताया कि अभी जो भी मांगलिक कार्य हो रहे हैं, वे पाती के लग्न देखकर उसके अनुसार आने वाले शुभ दिवस पर हो रहे हैं. इन दिनों में मार्च और अप्रैल में भी मांगलिक कार्य हो सकेंगे, लेकिन उसके लिए आपको अपने ज्योतिष से पूछना होगा.
यह भी पढ़ेंः-राजपूत और तोमर के साथ झूले में बैठ 40 फीट ऊंपर पहुंचे सिंधिया, बोले- शानदार लग रहा मेरा मेला
17 अप्रैल से उदय होंगे गुरु और शुक्र
गुरु और शुक्र ग्रहों के अस्त होने के बाद अब 17 अप्रैल को शुक्र तारा उदय होगा. जिसके बाद 22 अप्रैल से सभी शुभ विवाह मुहूर्त शुरू हो जाएंगे. इस साल 22 अप्रैल से 15 जुलाई तक विवाह के 55 शुभ मुहूर्त होंगे. फिर अगस्त, सितंबर और अक्टूबर में कोई मुहूर्त नहीं होंगे. जिसके बाद नवंबर और दिसंबर महीने में 12 शुभ मुहूर्त होंगे. यानी इस साल कुल 67 शुभ विवाह मुहूर्त बचे हैं.
किस महीने में किस दिन है शुभ मुहूर्त
अप्रैल: 22, 23, 24, 25, 26, 27, 28, 29 और 30
मई: 1, 2, 3, 7, 8, 9, 12, 13, 14, 15, 19, 20, 21, 22, 23, 24, 26, 27, 28, 29 और 30
जून: 3, 4, 5, 11, 15, 16, 18, 19, 20, 21, 22, 23, 24, 25 और 26
जुलाई: 1, 2, 3, 6, 7, 12, 13, 14, और 15
अगस्त से अक्टूबर में कोई मुहूर्त नहीं
नवंबरः 19, 20, 21, 22, 28, 29 और 30
दिसंबरः 1, 6, 11, 12, और 13
यह भी पढ़ेंः- तीन महीने की बेटी के साथ पहली बार अपने ससुराल इंदौर पहुंची पाकिस्तान की बेटी संध्या
यह भी पढ़ेंः- अस्पताल में गंदगी देख भड़के मंत्री विश्वास सारंग, रोका सफाई कंपनी का एक माह का पेमेंट, देखें Video
WATCH LIVE TV