पैसे मांगने पर ठेकेदार ने मजदूर को दी इतनी अमानवीय सजा कि हम लिखने का भी साहस नहीं कर पा रहे हैं
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh815931

पैसे मांगने पर ठेकेदार ने मजदूर को दी इतनी अमानवीय सजा कि हम लिखने का भी साहस नहीं कर पा रहे हैं

डेढ़ महिने पहले का बताया जा रहा यह मामला शुक्रवार को उजागर हुआ है. क्योंकि इतने दिनों तक चले इलाज के बाद शुक्रवार को मजदूर की मौत हो गई है. डॉक्टरों का कहना है कि मजदूर के अंदरूनी अंग फट गए थे.

मजदूर परमानंद

दीपक अग्रवाल/शिवपुरीः शिवपुरी जिले से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला उजागर हुआ है. यहां अस्पताल में पिछले डेढ़ महीने से अपनी जिंदगी की लड़ाई लड़ रहे एक मजदूर की दर्दनाक अवस्था में मौत हो गई है. जानकारी मिली है नवंबर में मजदूर ने ठेकेदार से अपने काम करने के पैसे मांगे थे. जिसपर गुस्साए ठेकेदार ने कम्प्रेशर से उसके गुप्तांग में हवा भर दी थी.

यह भी पढ़ेंः-'Love जेहाद' बिलः होगी 10 साल की सजा, 50 हजार तक जुर्माना, सहयोगी को भी आरोपी जैसे दंड का प्रावधान

मेहनताना मांगने पर हो गया था विवाद
यह मामला जिले के गोवर्धन थाना क्षेत्र के गाजीगढ़ धौरिया गांव का बताया गया है. जहां डेढ़ महीने पहले 40 वर्षीय परमानंद धाकड़ गांव के पास ही तोमर बिल्डर्स के गिट्टी क्रेशर पर काम कर रहा था. तभी अपना मेहनताना मांगने के दौरान उसका क्रेशर इंचार्ज राजेश राय से विवाद हो गया.

ठेकेदार ने साथियों संग मिलकर दी सजा
मजदूर के भाई धनीराम ने बताया कि विवाद बढ़ते ही ठेकेदार भड़क गया और उसने अपने साथियों देवेंद्र, रवि, पिंचू, राजेश व पप्पू खान को बुलाया. उनके साथ मिलकर उसने परमानंद के गुप्तांग में लेजम डालकर हवा भर दी. जिससे उसके शरीर की हालत बिगड़ी और उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

यह भी पढ़ेंः-इंदौर ड्रग्स रैकेटः आंटी के बेटे की गर्लफ्रेंड गिरफ्तार, बार में करती टेबल डांस, रईसजादे होते टारगेट

अंदरूनी अंग फटने से हुई मौत
मजदूर की गंभीर हालत देख ग्वालियर से लेकर जयपुर अस्पताल तक में उसका इलाज करवाया गया. बावजूद इसके हालत में कोई सुधार नहीं हुआ. अंततः शुक्रवार को मजदूर ने जिंदगी से हार मान ली और डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर का कहना है कि कम्प्रेशर की तेज हवा से मजदूर के अंदरूनी अंग फट गए थें, जिनमें सुधार नहीं हो पाने के कारण उसकी मौत हुई है.

पुलिस में दर्ज हुआ मामला
इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी डेढ़ महीने तक पुलिस में मामला दर्ज नहीं हो सका था. SDOP निरंजन सिंह राजपूत से इस बारे में बात की गई. उन्होंने बताया कि मजदूर के देहांत के बाद मामला उजागर हुआ था. जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी, परिजनों की शिकायत दर्ज करने उनके घर गए थें.

परिजनों ने बयानादेने से कर दिया था मना
थाना पभारी के वहां पहुंचने के बावजूद परिजन डरे हुए थें, और उन्होंने ठेकेदार के खिलाफ किसी भी तरह का मामला दर्ज कराने से मना कर दिया था. अंत में एसडीओपी स्वयं मजदूर के घर पहुंचे और उन्होंने परिजनों के बयान दर्ज कर 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया. पुलिस विभाग की एक टीम मामला दर्ज होते ही ठेकेदार सहित 6 लोगों की तलाश में जुट गई है. 

यह भी पढ़ेंः- काम के बहाने बुलाकर, प्राचार्य ने महिला कर्मचारी से की अश्लील हरकतें, हिरासत में

यह भी पढ़ेंः- मध्य प्रदेश: शीतकालीन सत्र से पहले विधानसभा के 34 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव 

यह भी पढ़ेंः- 'PM किसान सम्मान निधि' के तहत नहीं आया पैसा तो इन नंबर्स पर करें शिकायत

WATCH LIVE TV

Trending news