गिरोह वैवाहिक विज्ञापनों के जरिए अपने ग्राहकों की तलाश करता था. विज्ञापन के माध्यम से लोगों से संपर्क करते थे. ऐसे कई लोगों को उन्होंने लड़कियां बेची है. खासकर अधिक उम्र के लोगों को लड़कियं बेचते थे. क्योंकि उन्हें लड़की के धर्म, समाज एवं वर्ग से परेशानी नहीं होती थी.
Trending Photos
किशोर/राजनांदगांवः छत्तीसगढ़ में कई दिनों से सक्रिय महिला तस्करी गिरोह की मुख्य सरगना पकड़ी गई है. पूछताछ में गिरोह के बड़े नेटवर्क का खुलासा हो सकता है. गिरोह की सरगना साजदा ने दूसरे राज्यों में दलालों से कनेक्शन की बात मानी है. राजनांदगांव पुलिस चार टीमें बनाकर तलाश कर रही है. पुलिस ने साजदा के चार और साथियों को भी गिरफ्तार किया है. उनके द्वारा हरियाणा में बेची गई एक महिला ने ही उनके खिलाफ शिकायत की थी.
ये भी पढ़ेंः- जख्म के खिलाफ जज्बाः हाथ के आरपार था तीर, 100 किमी चलकर खुद ही हॉस्पिटल पहुंच गया बुजुर्ग
शादीशुदा महिला से दुष्कर्म कर बेचा
राजनांदगांव पुलिस ने सोमवार को साजदा सैयद सहित 4 लोगों को तस्करी के आरोप में पकड़ा है. इन्होंने तीन महीने पहले एक शादीशुदा महिला को उसके बेटे के साथ अगवा किया. उसके साथ दुष्कर्म कर उसे दो बार अलग-अलग लोगों को बेचा था. महिला किसी तरह भागकर हरियाणा पुलिस के पास पहुंच गई. पुलिस ने महिला और उसके बेटे को खरीदार से छुड़ाकर डोंगरगढ़ भेजा. जहां महिला की मदद से साजदा सैयद, जुनैद, सलमान व शुभम तिवारी को गिरफ्तार किया गया.
वैवाहिक विज्ञापनों से बनाते थे निशाना
साजदा लड़कियों का अपहरण कर उनसे देह व्यापार कराती थी, उन्हें दूसरे राज्यों में भी भेजने के लिए ग्राहक ढूंढती थी. गिरोह वैवाहिक विज्ञापनों के जरिए अपने ग्राहकों की तलाश करता था. विज्ञापन के माध्यम से लोगों से संपर्क करते थे. ऐसे कई लोगों को उन्होंने लड़कियां बेची है. कितनी लड़कियां बेची गई है, इसका खुलासा होना बाकी है. पुलिस ने बताया साजदा के लिए दिल्ली में हमेशा एक घर किराए पर उपलब्ध रहता था.
ये भी पढ़ेंः- पटवारी को धमकाते MLA पुत्र का ऑडियो वायरल, सरकारी जमीन पर मकान बनाने की दी धमकी
हरियाणा और दिल्ली भेजी टीम
हरियाणा पुलिस द्वारा सौंपी गई महिला की मदद से पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया. इसके साथ ही चार टीमें बनाकर पुलिस ने उन्हें हरियाणा और दिल्ली में जांच करने के लिए भेज दिया. जानकारी मिली है कि साजदा दूसरे राज्यों से भी प्रदेश में लड़कियां लाती थी और यहां से दूसरे राज्यों में भेजती थी. पूछताछ में पता चला है कि काफी लम्बे समय से इस रैकेट का हिस्सा रही साजदा का नेटवर्क भी बहुत बड़ा है.
दिल्ली सहित आसपास के राज्यों में भेजी लड़कियां
गिरोह ने राजनांदगांव सहित दूसरे जिलों से युवतियों को दिल्ली और आसपास के राज्यों में बेचा है. वहां के कई शहरों के लॉज और हॉटलों में उसकी सेटिंग है. उसके अलावा आरोपी इंटरनेट पर वैवाहिक विज्ञापन देखकर लोगों को फंसाया करते थे. इसी के जरिए वे लड़कियां खरीदने वाले ग्राहकों को ढूंढा करते थे. खासकर अधिक उम्र के लोगों को टारगेट करते थे.
स्थानीय तस्करों के माध्यम से बेचते थे लड़कियां
गिरोह विज्ञापन देख कर ऐसे लोगों को टारगेट करते थे, जिनकी उम्र ज्यादा होती थी. क्योंकि उन्हें किसी भी समाज या स्तर की युवती चाहिए होती थी. इस तरह के लोगों को स्थानीय तस्करों के माध्यम से संपर्क करते थे. लड़कियों का पता चलने पर ये लोग लाखों रुपये में सौदा कर खरीदारी कर लेते थे. गिरोह भी इसके लिए कमजोर वर्ग की युवतियों और कम उम्र की लड़कियों को टारगेट करते थे.
एसपी बोले जल्द ही तोड़ देंगे कनेक्शन
एसपी श्रवण ने कहा है कि मामले से जुड़े संदिग्धों की खोजबीन की जा रही है. मानव तस्करी से जुड़े सारे कनेक्शन को ढूंढने में विभाग की टीम लगी हुई है. हरियाणा पुलिस द्वारा सौंपी गई पीड़िता को खरीदने वालों की गिरफ्तारी की जाएगी. जिससे हरियाणा के दलालों की पूरी जानकारी बाहर आएगी. उन्हें उम्मीद है वे प्रदेश में मानव तस्करी के सारे कनेक्शन को ढूंढने में कामयाब होंगे.
ये भी पढ़ेंः- CG में किसान सड़कों परः कृषि कानून के विरोध में प्रदर्शन, दो दिन करेंगे चक्काजाम
ये भी पढ़ेंः- भाई-भाई न रहाः संपत्ति में नहीं दिया हक, शराब पिलाकर सीमेंट पोल पर पटककर मार डाला
ये भी पढ़ेंः- यात्रिगण कृपया ध्यान दें! भोपाल से पंजाब एक्सप्रेस जल्द ही पटरी पर दौड़ेगी...
ये भी पढ़ेंः-शादी के 8 साल बाद बेटा चाहता था दूसरी शादी करना, मां-बाप ने बहू के नाम की प्रॉपर्टी
ये भी पढ़ेंः- विवादों में `A suitable boy` वेब सीरीज, लव-जिहाद को बढ़ावा देने का आरोप
WATCH LIVE TV