नरेंद्र गिरि केस: 'जो लिखना नहीं जानते वो 7 पन्ने का सुसाइड नोट कैसे लिख सकते हैं'?
topStories1hindi990994

नरेंद्र गिरि केस: 'जो लिखना नहीं जानते वो 7 पन्ने का सुसाइड नोट कैसे लिख सकते हैं'?

Mahant Narendra Giri Death Case: पुलिस के मुताबिक, सुसाइड नोट करीब 7 पन्नों का था. जिसमें शिष्य आनंद गिरि (Anand Giri) समेत आद्या तिवारी और संदीप तिवारी का जिक्र था. इस सुसाइड नोट में लिखा था कि वह काफी परेशानी से गुजर रहे थे, इसलिए अपने जीवन को खत्म कर रहे हैं.

नरेंद्र गिरि केस: 'जो लिखना नहीं जानते वो 7 पन्ने का सुसाइड नोट कैसे लिख सकते हैं'?

प्रयागराज: निरंजनी अखाड़े के महंत और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद (Akhada Parishad) के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि (Mahant Narendra Giri) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद मामला लगातार उलझता ही जा रहा है. इस पूरे मामले को लेकर एक के बाद एक कई खुलासे हो रहे हैं. 


लाइव टीवी

Trending news