Rare Photos: पेड़ पर एक साथ लिपटे दिखे 3 कोबरा, फोटो देखकर ऐसा हुआ लोगों का हाल
Advertisement
trendingNow11029828

Rare Photos: पेड़ पर एक साथ लिपटे दिखे 3 कोबरा, फोटो देखकर ऐसा हुआ लोगों का हाल

3 Black Cobra seen together: फोटो को आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने शेयर किया और इसे दुर्लभ बताया. फोटो को देखकर कई लोग हैरत में पड़ गए और सहम गए. लोगों का हैरान होना वाजिब है, क्योंकि ऐसा नजारा बहुत कम देखने को मिलता है.

तीन ब्लैक कोबरा एक साथ नजर आए.

नई दिल्ली: सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर कई ऐसी फोटोज वायरल होती है, जिसे देखकर लोग हैरान हो जाते हैं. ऐसी ही एक दिलचस्प तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें काले रंग के तीन कोबरा (Black Cobra) एक पेड़ पर एक साथ लिपटे नजर आ रहे हैं. फोटो महाराष्ट्र के मेलघाट (Melghat) के जंगलों की बताई जा रही है और तीनों कोबरा फन फैलाकर लिपटे नजर आ रहे हैं.

  1. एक साथ पेड़ से लिपटे नजर आए तीन कोबरा
  2. आईएफएस अधिकारी ने बताया दुर्लभ पल
  3. फोटो देखकर सहम गए लोग

आईएफएस अधिकारी ने बताया दुर्लभ पल

फोटो को आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने शेयर किया और इसे दुर्लभ बताया. उन्होंने ट्विटर पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'ब्लेसिंग्स... जब एक ही समय में तीन नाग आपको आशीर्वाद दें.' दरअसल एक साथ दिखे तीन कोबरा की फोटोज को राजेंद्र सेमलकर नाम के यूजर ने 16 नवंबर को फेसबुक ग्रुप 'इंडियन वाइल्डलाइफ' पर शेयर किया था. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मैजिकल मेलघाट, हरिसल के जंगल में दिखे 3 कोबरा!!'

ये भी पढ़ें- छूने पर क्यों लगता है करंट का झटका, जानिए क्या है इसके पीछे की साइंस

फोटो देखकर सहम गए लोग

फोटो को देखकर कई लोग हैरत में पड़ गए और सहम गए. लोगों का हैरान होना वाजिब है, क्योंकि ऐसा नजारा बहुत कम देखने को मिलता है. शैलेश वर्मा नाम के ट्विटर यूजर ने फोटो पर कमेंट किया, 'फोटो देखने में अच्छा है, पर विश्वास मानिए सर सामने देखने पर आत्मा कांप जाएगी मेरी.'

उत्कर्ष सिंह बघेल नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'सर... बहुत ही डरावना दिख रहा है. मेरे रोंगटे खड़े हो गए. उस आदमी ने कैसे तस्वीर ली थी.' वहीं अविनाश बसवराज नाम के यूजर ने लिखा, 'क्या ये असली हैं? यह वास्तव में डरावना है.'

मेलघाट के जंगलों में पाई जाती हैं वन्यजीवों की कई प्रजातियां

बता दें कि मेलघाट के जंगलों में कई तरह के वन्यजीव प्रजातियां पाई जाती हैं और यह महाराष्ट्र के अमरावती अमरावती (Amravati) जिले में आता है. मेलघाट का अर्थ होता है- घाटों का मिलन और यहां कई पहाड़ियां हैं. मेलघाट क्षेत्र को साल 1974 में बाघ अभयारण्य (Tiger Reserve) घोषित किया गया था.

लाइव टीवी

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news