महाराष्‍ट्र: खाली दूध की थैली दुकानदार को दो, बदले में पाओ पैसे, सरकार का बड़ा फैसला
Advertisement
trendingNow1545721

महाराष्‍ट्र: खाली दूध की थैली दुकानदार को दो, बदले में पाओ पैसे, सरकार का बड़ा फैसला

इसकी एवज में खाली थैली के लिए विक्रेता को प्रति थैली 50 पैसे लोगों को डिपॉजिट के तौर पर देने होंगे.

(फाइल फोटो)

नई दिल्‍ली/मुंबई : महाराष्ट्र सरकार ने राज्‍य में प्‍लास्टिक पर लगाम लगाने की कवायद के तहत एक बड़ा फैसला लिया है. इसके तहत अब लोगों को खाली दूध की थैली विक्रेता को वापिस करनी होगी. यह फैसला अतिरिक्त प्लास्टिक थैलियों पर रोक लगाने के लिए लिया गया है.

fallback

इसकी एवज में खाली थैली के लिए विक्रेता को प्रति थैली 50 पैसे लोगों को डिपॉजिट के तौर पर देने होंगे. दरअसल, महाराष्ट्र में प्रतिदिन 1 करोड़ दूध की थैलियां यानी करीब 31 टन प्लास्टिक का इस्तेमाल किया जाता है. इसमें कमी लाने के लिए प्लास्टिक पाबंदी के तहत यह फैसला लिया गया है.

(विस्‍तृत जानकारी का इंतजार है)

Trending news