चप्पलमार सांसद अगस्त क्रांति ट्रेन से पहुंचे मुंबई, मातोश्री में लगा सकते हैं हाजिरी
Advertisement
trendingNow1322145

चप्पलमार सांसद अगस्त क्रांति ट्रेन से पहुंचे मुंबई, मातोश्री में लगा सकते हैं हाजिरी

एयर इंडिया के कर्मचारी से मारपीट में फंसे शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड अगस्त क्रांति ट्रेन से आज मुंबई पहुंच गए. खबरिया चैनलों के मुताबिक आज किसी समय वह मातोश्री में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मिलकर अपना पक्ष रख सकते हैं. सांसद का अपने निर्वाचन क्षेत्र उस्मानाबाद जाने का भी कार्यक्रम है.

शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ ट्रेन से पहुंचे मुंबई (फाइल फोटो)

नई दिल्‍ली : एयर इंडिया के कर्मचारी से मारपीट में फंसे शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड अगस्त क्रांति ट्रेन से आज मुंबई पहुंच गए. खबरिया चैनलों के मुताबिक आज किसी समय वह मातोश्री में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मिलकर अपना पक्ष रख सकते हैं. सांसद का अपने निर्वाचन क्षेत्र उस्मानाबाद जाने का भी कार्यक्रम है.

ये भी पढ़ें : शिवसेना सांसद के हवाई सफर पर सरकार-एयर इंडिया में छिड़ी जंग

मालूम हो कि सांसद गायकवाड को शुक्रवार शाम एयर इंडिया की उड़ान से पुणे जाना था, लेकिन मारपीट की घटना के बाद एयर इंडिया ने शिवसेना सांसद की टिकट रद्द कर दी. इंडिगो ने भी एकजुटता दिखाते हुए सांसद को टिकट देने से इनकार कर दिया. मजबूर होकर उन्हें अगस्त क्रांति ट्रेन से रवाना होना पड़ा. बताया जाता है कि ट्रेन में उनकी तबियत भी बिगड़ गई थी.

पार्टी के लिए शर्मिंदगी का सबब बने सांसद का शिवसेना ने बचाव किया है. शिवसेना सांसद संजय राउत ने अपने सांसद की इस करतूत की निंदा करने की बजाय एयर इंडिया को ही आत्म निरीक्षण करने की सलाह दी है.

ये भी पढ़ें : शिवसेना सांसद पर कार्रवाई हुई तो 7 साल की हो सकती है जेल

इस बीच पूरे मामले की जांच दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने औपचारिक रूप से संभाल ली है. घटनाक्रम को समझने के लिए क्राइम ब्रांच एयर इंडिया और एयरपोर्ट अथॉरिटी को दिल्ली और पुणे हवाई अड्डे के लॉबी एरिया के सीसीटीवी फुटेज देने के लिए पत्र लिखेगी. क्राइम ब्रांच सभी कर्मचारियों से उन क्लीपिंग्स को भी मांगेगी जो टीवी पर दिखाई गई हैं.

Trending news