शिवसेना की महिला कार्यकर्ताओं ने मुंबई की सड़कों से हटाए मैनिक्विन
Advertisement
trendingNow1544036

शिवसेना की महिला कार्यकर्ताओं ने मुंबई की सड़कों से हटाए मैनिक्विन

शिवसेना की स्थानीय इकाई की कम से कम 30 महिला कार्यकर्ता शनिवार को विले पार्ले इलाके की कुछ सड़कों पर गईं और उन्होंने पेड़ों पर लटकाए गए और दुकाने के बाहर लगे इस प्रकार के पुतलों को हटा दिया.

 30 महिला कार्यकर्ता ने पेड़ या दुकाने के बाहर लगे पुतलों को हटा दिया.

मुंबई: शिवसेना की महिला शाखा की कार्यकर्ताओं ने मुंबई की कुछ सड़कों और दुकानों से अवैध पुतले (मैनकिन) हटाए. दरअसल बृह्नमुंबई नगर निगम ने हाल ही में कपड़ों की दुकान चलाने वाले दुकानदारों से कहा था कि वह नगर निकाय की अनुमति के बिना अधोवस्त्र पहने पुतले नहीं लगाए. नगर निगम के इस आदेश के बाद महिला कार्यकर्ताओं ने यह कदम उठाया है.

शिवसेना की स्थानीय इकाई की कम से कम 30 महिला कार्यकर्ता शनिवार को विले पार्ले इलाके की कुछ सड़कों पर गईं और उन्होंने पेड़ों पर लटकाए गए और दुकाने के बाहर लगे इस प्रकार के पुतलों को हटा दिया.

उन्होंने दावा किया कि अद्योवस्त्रों के इस प्रकार से प्रदर्शन से महिलाएं असहज महसूस करती हैं. विले पार्ले क्षेत्र में शिवसेना कार्यकर्ता रजनी मिस्त्री ने कहा, ‘‘इससे सड़कों पर निकलने वाले बच्चों का भी बेवजह इन पर ध्यान जाएगा.’’

पार्टी की अन्य कार्यकर्ता ने कहा कि दुकान के नाम से पता चल जाता है कि वहां किस प्रकार के कपड़े मिलते हैं, इसके लिए अद्योवस्त्रों का खुलेआम प्रदर्शन जरूरी नहीं है.

उन्होंने कहा कि पार्टी की स्थानीय इकाई की महिला कार्यकर्ता शहर के अन्य हिस्सों में इस प्रकार की कार्रवाई करेंगी. (इनपुट: भाषा)

Trending news