मकर संक्रांति: नागा साधु कहां से आते हैं और कहां जाते हैं?
topStories1hindi488538

मकर संक्रांति: नागा साधु कहां से आते हैं और कहां जाते हैं?

नागा साधु आम आबादी से दूर अपने 'अखाड़ों' में रहते हैं.

मकर संक्रांति: नागा साधु कहां से आते हैं और कहां जाते हैं?

प्रयागराज में मकर संक्रांति के स्‍नान के साथ ही महाकुंभ का आगाज होने जा रहा है. कुंभ में हमेशा नागा अखाड़ों के शाही स्‍नान सर्वाधिक आकर्षण का केंद्र होते हैं. शिव के भक्‍त इन नागा साधुओं की एक रहस्‍यमय दुनिया है. केवल कुंभ में ही ये दिखते हैं. उसके पहले और बाद में आम आबादी के बीच ये कहीं नहीं दिखते. आम आबादी से दूर ये अपने 'अखाड़ों' में रहते हैं. इन रहस्‍यमयी नागा साधुओं पर आइए डालते हैं एक नजर:


लाइव टीवी

Trending news