लेफ्ट के साथ गठबंधन पर ममता बोली- पता नहीं हमारे साथ आएगा या नहीं, हमारी बात नहीं हुई
Advertisement
trendingNow1498987

लेफ्ट के साथ गठबंधन पर ममता बोली- पता नहीं हमारे साथ आएगा या नहीं, हमारी बात नहीं हुई

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, बंगाल में कांग्रेस और वामदलों से एक साथ लड़ने का अभ्यास है. 

.(फाइल फोटो)

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनावों से पहले माकपा और कांग्रेस के रणनीतिक गठबंधन की तरफ बढ़ने की खबरों के बीच राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने बंगाल में गठबंधन के बारे में वाम दलों से बात नहीं की है. बीते दो दिनों से दिल्ली में मौजूद बनर्जी ने विपक्षी दलों के नेताओं के साथ कई दौर की बातचीत की और राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा का मुकाबला करने के लिये संयुक्त मोर्चा तैयार करने के रणनीतिक तरीकों पर चर्चा की.

ममता से जब पूछा गया कि क्या राज्य में भाजपा को रोकने के लिये वह अपने चिर प्रतिद्वंद्वी वाम दलों से गठजोड़ करेंगी, उन्होंने कहा, “मैं नहीं जानती कि वाम दल हमारे साथ आएंगे या नहीं. हमारी बात नहीं हुई है.” उन्होंने कहा कि उन्हें बंगाल में कांग्रेस और वामदलों से एक साथ लड़ने का अभ्यास है.

माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने वस्तुत: साफ किया था कि उनकी पार्टी किसी ‘‘महागठबंधन’’ का हिस्सा नहीं बनने जा रही.  

 

Trending news