Mann Ki Baat@100: प्रधानमंत्री मन की बात कार्यक्रम में अब तक 700 से अधिक व्यक्तियों और लगभग 300 संगठनों का उल्लेख कर चुके हैं. एक सर्वे के मुताबिक विविध मंचों के जरिए इस कार्यक्रम के दर्शकों की संख्या अपने 100वें एपिसोड से पहले 100 करोड़ से अधिक लोगों तक पहुंच चुकी है.
Trending Photos
PM Modi Mann Ki Baat@100: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 100वीं कड़ी का यहां संयुक्त राष्ट्र (UN) मुख्यालय में सीधा प्रसारण किया जाएगा. संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन ने ट्वीट किया, ‘ऐतिहासिक क्षण के लिए तैयार हो जाइए. प्रधानमंत्री मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम की 100वीं कड़ी का संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के ‘ट्रस्टीशिप काउंसिल चैंबर’ में 30 अप्रैल को सीधा प्रसारण किया जाएगा.’
ऐतिहासिक एवं अभूतपूर्व घटना
प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात का पहला एपिसोड 3 अक्टूबर, 2014 (शुक्रवार) को विजयादशमी के शुभ अवसर पर प्रसारित किया गया था वहीं अप्रैल 2015 से मन की बात हर महीने के आखिरी रविवार को प्रसारित की जाती है. कुल 30 मिनट के इस कार्यक्रम की 100वीं कड़ी 30 अप्रैल को भारतीय समयानुसार पूर्वाह्न 11 बजे और न्यूयार्क में शनिवार देर रात डेढ़ बजे प्रसारित होगी. संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय (UNHQ) में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण ऐतिहासिक एवं अभूतपूर्व घटना होगी.
इसका 99वां एपिसोड 26 मार्च 2023 को टेलीकास्टट हुआ था. इसे दूरदर्शन द्वारा पूरे नेटवर्क पर प्रसारित किया जाता है. इसे दूरदर्शन पर सांकेतिक भाषा में भी प्रसारित किया जाता है. मन की बात के 100वें एपिसोड का प्रसारण 30 अप्रैल, 2023 को होना है.
मन की बात का पहला एपिसोड 14 मिनट का था, जबकि इसकी अवधि दूसरे एपिसोड में 19 मिनट और तीसरे एपिसोड में 26 मिनट की रही. चौथे एपिसोड के बाद से प्रत्येक एपिसोड की अवधि 30 मिनट की है.
भारत के स्थायी मिशन ने कहा, ‘मन की बात’ एक मासिक राष्ट्रीय परंपरा बन गया है, जो लाखों लोगों को भारत की विकास यात्रा में भाग लेने के लिए प्रेरित करता है. न्यूयॉर्क में भारतीय महावाणिज्य दूतावास भी सामुदायिक संगठनों के साथ मिलकर एक विशेष कार्यक्रम के दौरान न्यूजर्सी में भारतीय-अमेरिकियों और प्रवासी समुदाय के सदस्यों के लिए ‘मन की बात’ कार्यक्रम की 100वी कड़ी के प्रसारण की व्यवस्था करेगा.