शादीशुदा महिला और युवक ने 4 घंटे के लिए बुक कराया OYO रूम, 7 घंटे बाद इस हाल में मिले
Advertisement
trendingNow11933572

शादीशुदा महिला और युवक ने 4 घंटे के लिए बुक कराया OYO रूम, 7 घंटे बाद इस हाल में मिले

Delhi News: पुलिस के मुताबिक दोनों ने दोपहर 1:02 बजे OYO होटल में चेक इन किया था और 4 घंटे के लिए कमरा बुक किया था. जब वे बाहर नहीं आए तो शाम करीब 07:45 बजे होटल स्टाफ ने दरवाजा खटखटाया. 

शादीशुदा महिला और युवक ने 4 घंटे के लिए बुक कराया OYO रूम, 7 घंटे बाद इस हाल में मिले

Delhi Crime News: दिल्ली के जाफराबाद में OYO होटल में शुक्रवार को युवक और युवती मृत पाए गए. मृतकों की पहचान मेरठ निवासी सोहराब और दिल्ली निवासी आयशा के रूप में हुई। द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक के मुताबिक आयशा एक शादीशुदा थी और उसके 9 और 4 साल के दो बच्चे थे. आयशा के पति का नाम मोहम्मद गुलफ़ाम है जो जिम प्रोटीन सप्लीमेंट बेचता है।

एक सीनियर पुलिस अधिकार के मुताबिक पुलिस को मौजपुर मेट्रो स्टेशन के पास स्थित OYO होटल के एक कमरे के अंदर दो शवों के बारे में एक पीसीआर कॉल मिली थी.

4 घंटे के लिए बुक कराया था कमरा
अधिकारी ने बताया, ‘पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पता चला कि सोहराब और आयशा ने दोपहर 1:02 बजे OYO होटल में चेक इन किया था और 4 घंटे के लिए कमरा बुक किया था. जब वे बाहर नहीं आए तो शाम करीब 07:45 बजे होटल स्टाफ ने दरवाजा खटखटाया. कमरे के अंदर से जब कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई तो होटल स्टाफ बीट कांस्टेबल को बुलाया.’

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस उपायुक्त (उत्तरपूर्व) जॉय टिर्की ने बताया, ‘पुलिस की मौजूदगी में जब कमरा खोला गया, तो सोहराब का शव को नायलॉन की रस्सी के साथ छत के पंखे से लटका हुआ पाया गया और आयश बिस्तर पर मृत पड़ी थी.’

हाथ से लिखा सुसाइड नोट मिला
डीसीपी ने कहा, ‘आयशा के गर्दन पर कुछ चोट के निशान थे.’ उन्होंने बताया कि आयशा के बगल वाले बिस्तर पर आधे पेज का हाथ से लिखा सुसाइड नोट मिला है, जिसमें दावा किया गया है कि दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे और उन्होंने एक साथ अपनी जिंदगी खत्म करने का फैसला किया था.

डीसीपी ने बताया, ‘हत्या के तुरंत बाद घटनास्थल की जांच के लिए दिल्ली पुलिस की क्राइम टीम और एफएसएल टीम को बुलाया गया. रिसेप्शन और सीढ़ी के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. आयशा के पति से पूछताछ की जा रही है और पोस्टमार्टम के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.’

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news