Mathura: भाई दूज से बदल जाएगा ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन का समय, यहां पढ़ें पूरी जानकारी
Advertisement
trendingNow11405044

Mathura: भाई दूज से बदल जाएगा ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन का समय, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

Thakur Banke Bihari Temple:   मथुरा स्थित श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर दिवाली एवं अन्नकूट आदि पर्वों को धूमधाम से मनाने की तैयारियां चल रही हैं. इसी बीच 25 अक्टूबर को पड़ने वाले सूर्यग्रहण के दिन जन्मस्थान के सभी मंदिरों के कपाट बंद रहेंगे.

Mathura:  भाई दूज से बदल जाएगा ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन का समय, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

Thakur Banke Bihari Temple Timings: वृन्दावन के प्रसिद्ध ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में भाई दूज (27 अक्टूबर) से दर्शन का समय बदला जाएगा. मंदिर प्रबंधन की ओर से शुक्रवार को यह जानकारी दी गई. मंदिर के महाप्रबंधक मुनीश शर्मा एवं प्रबंधक उमेश सारस्वत ने बताया कि सात अक्टूबर से मंदिर में दर्शन की शरदकालीन समय सारणी लागू हो जाएगी, जो होली के आगे तक चलेगी. उन्होंने बताया कि हर वर्ष दिवाली के बाद भाई दूज से ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में ठाकुर जी के दर्शन के समय में बदलाव किया जाता है. इसी परंपरा का पालन करते हुए मंदिर के दर्शन के समय में परिवर्तन किया जा रहा है.

यह होगा नया समय

-27 अक्टूबर भाई दूज से ठाकुर बांकेबिहारी के पट सुबह आठ बजकर 45 मिनट पर खुलेंगे.

-आठ बजकर 55 मिनट पर श्रृंगार आरती के दर्शन होंगे.

-दोपहर 12 बजे ठाकुरजी का राजभोग आएगा

-साढ़े 12 बजे फिर से ठाकुरजी के पट खुलेंगे और इसके बाद दोपहर 12 बजकर 55 मिनट पर भक्तों को राजभोग आरती के दर्शन होंगे.

-इसके बाद शाम को साढ़े चार बजे से पुन: ठाकुर जी के दर्शन होंगे.

-शाम साढ़े सात बजे शयन भोग आएगा.

-इसके बाद रात आठ बजे से ठाकुरजी का भक्तों को दर्शन मिलेगा.

-रात आठ बजकर 25 मिनट पर शयन भोग आरती के दर्शन होंगे.

त्योहार की तैयारियां जोरों पर
इसके अलावा मथुरा स्थित श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर दिवाली एवं अन्नकूट आदि पर्वों को धूमधाम से मनाने की तैयारियां चल रही हैं. इसी बीच 25 अक्टूबर को पड़ने वाले सूर्यग्रहण के दिन जन्मस्थान के सभी मंदिरों के कपाट बंद रहेंगे.

श्रीकृष्ण-जन्मस्थान सेवा संस्थान के सचिव कपिल शर्मा ने बताया कि दीप महोत्सव का प्रारंभ 23 अक्टूबर को होगा. सायंकाल भगवान श्री केशव देव के सम्मुख पुष्प-रंगोली के मध्य दीपदान का आयोजन होगा. 24 अक्टूबर को श्री अन्नपूर्णेश्वरी महादेव मंदिर में दीपदान होगा.

मंदिर के प्रधान पूजाचार्य विन्ध्येश्वरी प्रसाद अवस्थी ने बताया कि 25 अक्टूबर सूर्यग्रहण होने के कारण प्रातः चार बजकर 29 मिनट पर ग्रहण के सूतक की शुरूआत हो जाएगी. इसलिए सूर्यग्रहण के मोक्ष होने तक सभी मंदिरों के पट बंद रहेंगे. इस बीच केवल जप-ध्यान के लिए श्रद्धालु मंदिर परिसर में प्रवेश कर सकेंगे.

(ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news