मिस डेफ एशिया 2018 निष्ठा डुडेजा बोलीं, सहानुभूति नहीं, बराबरी चाहिए
topStories1hindi494215

मिस डेफ एशिया 2018 निष्ठा डुडेजा बोलीं, सहानुभूति नहीं, बराबरी चाहिए

दिल्ली में पली-बढ़ीं निष्ठा डुडेजा ने 24 देशों के प्रतियोगियों को पीछे छोड़ते हुए मिस डेफ एशिया 2018 का खिताब अपने नाम किया.

मिस डेफ एशिया 2018 निष्ठा डुडेजा बोलीं, सहानुभूति नहीं, बराबरी चाहिए

यशस्विका मल्होत्रा.नई दिल्ली: दिल्ली में पली-बढ़ीं निष्ठा डुडेजा ने 24 देशों के प्रतियोगियों को पीछे छोड़ते हुए मिस डेफ एशिया 2018 का खिताब अपने नाम किया. सितम्बर 2018 में ये प्रतियोगिता प्राग में हुई, जहां पहली बार भारत से किसी सुंदरी ने ये ख़िताब को अपने नाम किया. निष्ठा की उम्र 23 साल है और मुम्बई के मीठी बाई कॉलेज में इकोनॉमिक्स में एमए की पढ़ाई कर रही हैं.


लाइव टीवी

Trending news