वरिष्ठ अधिकारी से बहस के बाद केरल से लापता पुलिसकर्मी तमिलनाडु में मिला
Advertisement
trendingNow1540410

वरिष्ठ अधिकारी से बहस के बाद केरल से लापता पुलिसकर्मी तमिलनाडु में मिला

बुधवार को वायरलेस सेट को लेकर वरिष्ठ अधिकारी के साथ बहस होने के बाद नवास गुरुवार सुबह से कथित रूप से लापता थे.

केरल पुलिस का एक दल उन्हें लेने तमिलनाडु रवाना हो गया है.

नई दिल्ली: वरिष्ठ अधिकारी के साथ बहस के बाद लापता हुआ कोच्चि पुलिस का एक क्षेत्र निरीक्षक पड़ोसी राज्य तमिलनाडु में मिला है.

पुलिस ने शनिवार को बताया कि कोच्चि सेन्ट्रल पुलिस स्टेशन के क्षेत्र निरीक्षक वी. एस. नवास सूचनाओं के मुताबिक तमिलनाडु रेलवे पुलिस को वहां के करुर रेलवे स्टेशन पर मिले हैं.

उन्होंने बताया कि केरल पुलिस का एक दल उन्हें लेने तमिलनाडु रवाना हो गया है.

बुधवार को वायरलेस सेट को लेकर वरिष्ठ अधिकारी के साथ बहस होने के बाद नवास गुरुवार सुबह से कथित रूप से लापता थे. नवास की पत्नी ने आरोप लगाया था कि वरिष्ठों की मानसिक प्रताड़ना से परेशान होकर वह लापता हुए हैं.

पत्नी ने दावा किया कि नवास के वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका अपमान भी किया.

उन्होंने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा था, 'मेरे पति एक ईमानदार अधिकारी हैं. उनके कुछ वरिष्ठों ने उन्हें फर्जी मामला दर्ज करने के लिए मजबूर किया. इससे उन्हें बहुत मानसिक प्रताड़ता हुई। मुझे लगता है कि ऐसी ही किसी स्थिति के कारण वह घर छोड़कर चले गए'.

नवास की पत्नी ने मामले की जांच की मांग करते हुए मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को ज्ञापन भी सौंपा था. मामले में नवास की पत्नी से गुमशुदगी की शिकायत मिलने के बाद डीसीपी जी. पूंगुझाली के नेतृत्व में एक टीम घटनाक्रम की जांच कर रही है.

Trending news