दिल्ली-NCR के लोगों को महंगाई का झटका, मदर डेयरी ने साल में चौथी बार बढ़ाए दूध के दाम, ये हैं नए रेट
Advertisement
trendingNow11449886

दिल्ली-NCR के लोगों को महंगाई का झटका, मदर डेयरी ने साल में चौथी बार बढ़ाए दूध के दाम, ये हैं नए रेट

Mother Dairy: मदर डेयरी ने इस साल चौथी बार दूध की कीमतों में इजाफा किया है. इससे पहले अक्टूबर, अगस्त और मार्च में भी कंपनी ने दूध के दामों में बढ़ोतरी की थी. 

दिल्ली-NCR के लोगों को महंगाई का झटका, मदर डेयरी ने साल में चौथी बार बढ़ाए दूध के दाम, ये हैं नए रेट

Mother Dairy Milk Price Hike:  मदर डेयरी ने लागत बढ़ने का हवाला देते हुए सोमवार से दिल्ली-एनसीआर के बाजार में फुल क्रीम दूध की कीमत एक रुपये प्रति लीटर और टोकन दूध की कीमत दो रुपये प्रति लीटर बढ़ाने का फैसला किया है. मदर डेयरी ने इस साल चौथी बार दूध की कीमतों में इजाफा किया है. 

मदर डेयरी के प्रवक्ता के मुताबिक, ‘फुल क्रीम दूध की कीमत 63 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 64 रुपये प्रति लीटर हो गई है. टोकन दूध की कीमत 48 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 50 रुपये प्रति लीटर हो गई है.’ हालांकि  फुल क्रीम दूध के 500 एमएल पैक की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है.  बता दें दिल्ली-एनसीआर के बाजार में सबसे बड़ी दूध आपूर्तिकर्ता मदर डेयरी है और पॉली पैक एवं वेंडिंग मशीन के जरिये वह यहां प्रतिदिन 30 लाख लीटर से अधिक दूध की आपूर्ति करती है. 

बिगड़ेगा आम लोगों को घरेलू बजट 
दूध की कीमतों में बढ़ोतरी इस समय आम लोगों के घरेलू बजट को प्रभावित करेगी क्योंकि खाद्य मुद्रास्फीति पहले से ही उच्च स्तर पर है. मदर डेयरी ने कीमतों में बढ़ोतरी के लिए डेयरी किसानों से कच्चे दूध की खरीद लागत में वृद्धि को जिम्मेदार ठहराया है.. प्रवक्ता ने कहा, 'इस साल पूरे डेयरी उद्योग में दूध की मांग और आपूर्ति में भारी अंतर देखा जा रहा है.'

अक्टूबर में भी बढ़े थे दाम
16 अक्टूबर को, मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत के कुछ अन्य बाजारों में फुल क्रीम दूध और गाय के दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की.  मार्च और अगस्त में भी सभी वैरिएंट के दाम 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाए गए थे. 

(ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)

Trending news