Loudspeaker Controversy: अब दिल्ली में हटेंगे लाउडस्पीकर! BJP की मांग के बाद AAP ने जताई सहमति
Advertisement
trendingNow11173426

Loudspeaker Controversy: अब दिल्ली में हटेंगे लाउडस्पीकर! BJP की मांग के बाद AAP ने जताई सहमति

Loudspeaker Controversy: देश में चल रहा लाउडस्पीकर विवाद अब दिल्ली तक आ पहुंचा है. बीजेपी ने दिल्ली के सीएम केजरीवाल से लाउडस्पीकर हटाने की बात कही. वहीं आप ने कहा कि वो धार्मिक संस्थानों से लाउडस्पीकर हटाने के विचार से सैद्धांतिक रूप से सहमत हैं.

Loudspeaker Controversy: अब दिल्ली में हटेंगे लाउडस्पीकर! BJP की मांग के बाद AAP ने जताई सहमति

Loudspeaker Controversy in Delhi: राजधानी दिल्ली (Delhi) में धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने की बीजेपी की मांग का आम आदमी पार्टी (AAP) नेता और कालकाजी विधायक आतिशी (Atishi Marlena) द्वारा विरोध करने के कुछ घंटों बाद AAP ने मंगलवार को सफाई देते हुए कहा कि वो इस विचार से 'सैद्धांतिक रूप से' सहमत है कि लाउडस्पीकर 'हर धार्मिक स्थल और आस्था के केंद्र' से हटा दिए जाएं.

AAP सैद्धांतिक रूप से सहमत

AAP ने बीजेपी से राष्ट्रीय राजधानी में धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर के इस्तेमाल से संबंधित उसकी मांग पर कार्रवाई के लिए दिल्ली पुलिस से संपर्क करने का भी आग्रह किया. आप ने एक बयान में कहा, 'आम आदमी पार्टी सैद्धांतिक रूप से हर धार्मिक स्थल और आस्था के केंद्रों से लाउडस्पीकर हटाने की अवधारणा से सहमत है.'

दिल्ली पुलिस से कार्रवाई करने का किया आग्रह

बयान में कहा गया है कि ये मामला दिल्ली पुलिस के अधिकार क्षेत्र में आता है जो केंद्र में बीजेपी सरकार के अधीन है. इस प्रकार, हम बीजेपी से दिल्ली पुलिस से ही इस पर कार्रवाई करवाने का आग्रह करते हैं.

बीजेपी पर आस्था से खिलवाड़ करने का लगाया आरोप

इससे एक दिन पहले दिन में पार्टी हेडक्वार्टर में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए आप नेता आतिशी ने कहा था कि उनकी पार्टी राष्ट्रीय राजधानी में धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने के किसी भी कदम का विरोध करेगी. साथ ही, उन्होंने बीजेपी पर लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा कि देश भर में विभिन्न धार्मिक अवसरों के दौरान लाउडस्पीकर बजाए जाते हैं. उदाहरण के तौर पर रामलीला के साथ-साथ हनुमान चालीसा और 'सुंदरकांड' का पाठ किया जाता है.

ये भी पढ़ें- राज ठाकरे ने ट्वीट किया बाल ठाकरे का पुराना वीडियो, लाउडस्पीकर पर कही थी ये बात

'लाउडस्पीकर हटाने का विरोध करेगा आप'

ये पूछे जाने पर कि क्या उनकी पार्टी दिल्ली में धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने के किसी भी कदम का विरोध करेगी, आतिशी ने पत्रकारों से कहा, 'हम निश्चित रूप से इसका विरोध करेंगे.' आतिशी ने कहा, 'रामलीला हो या सुंदरकांड का पाठ, लोगों की आस्था उनसे जुड़ी हुई है. मैं पूछना चाहती हूं कि लोगों की धार्मिक आस्था से उनको समस्या क्या है.'

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पर साधा निशाना

धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग को लेकर बीजेपी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा, 'अब आप हमें बताएंगे कि हम जागरण का आयोजन नहीं करेंगे, हम सुंदरकांड पाठ का आयोजन नहीं कर सकते, हनुमान चालीसा का पाठ नहीं कर सकते.' उन्होंने सवाल किया, 'हमारी आस्था से खिलवाड़ करने वाला आदेश गुप्ता कौन है?'

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने केजरीवाल को लिखा था पत्र

गौरतलब है कि आदेश गुप्ता ने सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार धार्मिक और अन्य स्थानों पर, दूसरे राज्यों द्वारा इस संबंध में की गई कार्रवाई की तर्ज पर लाउडस्पीकर हटाने की मांग की थी. आदेश गुप्ता पर इस मुद्दे पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए आप नेता ने सवाल किया कि उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री को पत्र क्यों लिखा जबकि धार्मिक और अन्य स्थानों पर लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर शीर्ष अदालत के आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित करना दिल्ली पुलिस की जिम्मेदारी है.

LIVE TV 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news