प्रतिबंधित आतंकी संगठन 'सिख फ़ॉर जस्टिस' (SFJ) का एक ओर भड़काने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में वह आंदोलनकारी किसानों को दिल्ली में हिंसा के लिए उकसा रहा है.
Trending Photos
नई दिल्ली: प्रतिबंधित आतंकी संगठन 'सिख फ़ॉर जस्टिस' (SFJ) का एक ओर भड़काने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में वह दिल्ली में जमे प्रदर्शनकारी किसानों (Farmers Protest) को 22 जुलाई को हिंसा के लिए उकसाने वाली बातें कर रहा है.
वीडियो में 'सिख फ़ॉर जस्टिस' (SFJ) का सरगना गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannu) पंजाब के किसानों (Farmers Protest) को 22 जुलाई को दिल्ली में मारकाट के लिए कह रहा है. वीडियो में वह कह रहा है, '22 जुलाई को किसी के हाथ में तिरंगा नहीं होना चाहिए. पंजाब के किसान 22 जुलाई को संसद पर कब्जा कर लो और तिरंगे को हटाकर निशान साहिब फहरा दो. फासिस्टों को खत्म कर दो.'
इतना ही नहीं वह पंजाब के किसानों को खालिस्तान (Khalistan) के नाम पर भी बार-बार उकसा रहा है. वीडियो में वह कह रहा है, 'उनकी जमीनों तीनों कृषि कानून वापस हो जाने से नहीं बचेंगी. इसके लिए उन्हें खालिस्तान बनाना पड़ेगा. जब उनका अपना देश बन जाएगा तो उनकी जमीन कोई नहीं छीन पाएगा.'
वह कह रहा है कि पंजाब के किसान (Farmers Protest) अपनी कृपाणें और तलवार लेकर 22 जुलाई को संसद में घुस जाएं और उसे जब तक खाली न करें, जब तक अलग खालिस्तान (Khalistan) न बन जाए. वीडियो में पीएम नरेंद्र मोदी और पार्लियामेंट की तस्वीरे दिखाई दे रही हैं. पन्नू कह रहा है कि भारत के टुकड़े टुकड़े कर देना है.
कनाडा में रह रहे आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannu) के इस नए वीडियो के सामने आने के बाद खुफिया एजेंसियों की चिंता बढ़ गई है. दरअसल किसानों (Farmers Protest) ने 22 जुलाई से दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना देने की अनुमति मांगी थी, जिसकी इजाजत देने से दिल्ली पुलिस इनकार कर चुकी है. इसके बावजूद किसानों का एक धड़ा 22 जुलाई को दिल्ली में घुसने की तैयारियां कर रहा है.
आशंका जताई जा रही है कि संसद घेराव की आड़ में दिल्ली में फिर हिंसा भड़काने की कोशिश हो सकती है. इसे देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने 22 जुलाई के लिए अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. यह वही गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannu) है, जो लगातार लाल किले पर खालिस्तान (Khalistan) का झंडा फहराने वालों को लाखों डॉलर इनाम देने की बातें कहता था.
ये भी पढ़ें- SFJ रच रहा भारत के खिलाफ साजिश, Republic Day पर खालिस्तान का झंडा फहराने वाले किसानों को देगा इनाम
इससे पहले 26 जनवरी को लाल किले पर हुई हिंसा में 'सिख फ़ॉर जस्टिस' (SFJ) का नाम सामने आ चुका है. पकड़े गए एक आरोपी ने पूछताछ में बताया था कि उसने लाल किले पर तिरंगा हटाकर निशान साहब इसलिए लहराया था क्योंकि उसे पता था कि सिख फ़ॉर जस्टिस (Sikhs for Justice) संगठन ने पैसे देने का ऐलान किया है. उसे उम्मीद थी कि निशान साहब लहराने से उसे रूपये मिलेंगे लेकिन इससे पहले ही वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
LIVE TV