TMC की रैली: एच डी देवगौड़ा बोले, 'मतभेद भुला और एकजुट होकर BJP के खिलाफ लड़ें विपक्षी दल'
topStories1hindi490696

TMC की रैली: एच डी देवगौड़ा बोले, 'मतभेद भुला और एकजुट होकर BJP के खिलाफ लड़ें विपक्षी दल'

पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा ने कहा कि बीजेपी के खिलाफ सीधी लड़ाई हो, यह सुनिश्चित करने के लिये आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर सीट बंटवारे के कठिन कार्य को भी सुलझा लिया जाना चाहिए. 

TMC की रैली: एच डी देवगौड़ा बोले, 'मतभेद भुला और एकजुट होकर BJP के खिलाफ लड़ें विपक्षी दल'

कोलकाता: पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा ने शनिवार को कहा कि आम चुनाव सिर पर हैं, ऐसे में विपक्षी दलों को चाहिए कि वे आपसी मतभेद भुलाकर और एकजुट होकर बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ें. जनता दल (सेक्युलर) प्रमुख ने सलाह दी कि वरिष्ठ नेताओं का एक छोटा समूह बनाया जाना चाहिए जो एक खाका तैयार करने पर फैसला करेगी कि वे सुशासन कैसे देंगे.


लाइव टीवी

Trending news