किफायती गृह सुरक्षा समाधान मुहैया कराने JMC ने समझौते पर किए हस्ताक्षर
Advertisement
trendingNow1485685

किफायती गृह सुरक्षा समाधान मुहैया कराने JMC ने समझौते पर किए हस्ताक्षर

दुकानों, अन्य व्यापारिक संस्थानों और आवासीय इलाकों में चोरी की घटनाएं बढ़ने के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है.

जम्मू नगर निगम की फाइल फोटो.

जम्मू: जम्मू नगर निगम (जेएमसी) ने देश में अपनी तरह की नई पहल करते हुए शहरवासियों को घर की सुरक्षा के लिए किफायती समाधान मुहैया कराने के मकसद से दूरसंचार यंत्र निर्माता सरकारी कंपनी आईटीआई लिमिटेड के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. जेएमसी के महापौर चंद्र मोहन गुप्ता ने बताया कि ‘जम्मू सुरक्षा योजना’ नामक परियोजना पर गुरुवार को हस्ताक्षर किए गए.

उन्होंने बताया कि आईटीआई लिमिटेड ने एक प्रस्ताव पेश किया था जिसे दिसंबर में ‘जनरल हाउस’ के समक्ष रखा गया और सर्वसम्मति से उसे मंजूरी दी गई. दुकानों, अन्य व्यापारिक संस्थानों और आवासीय इलाकों में चोरी की घटनाएं बढ़ने के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है.

महापौर ने कहा कि इस परियोजना के तहत लाभ उठाने की इच्छा रखने वाले लोग गृह सुरक्षा समाधानों के लिए आईटीआई लिमिटेड के सेवा केंद्रों में जा सकते हैं. उन्होंने बताया कि किसी सरकारी विभाग ने पहली बार इस प्रकार का कदम उठाया है. आईटीआई लिमिटेड 500 रुपए की मासिक किस्त पर 10,000 रुपए एवं लागू कर की रियायती कीमत पर लाभार्थियों को सेवाएं/यंत्र मुहैया कराएगी.

Trending news