पुंछ: कश्मीर से तस्करी करके लाया जा रहा था 6 किलोग्राम पोस्त, मामला दर्ज
Advertisement
trendingNow1531598

पुंछ: कश्मीर से तस्करी करके लाया जा रहा था 6 किलोग्राम पोस्त, मामला दर्ज

इसे जम्मू क्षेत्र में पुंछ और राजौरी को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले से जोड़ने वाली मुगल रोड के जरिए कश्मीर से तस्करी करके लाया जा रहा था.

फाइल फोटो

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एक यात्री वाहन से छह किलोग्राम पोस्त की डंडियां बरामद की गईं. एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को बताया कि यह प्रतिबंधित पदार्थ पॉलीथिन की पांच थैलियों में रविवार को मिला. इसे जम्मू क्षेत्र में पुंछ और राजौरी को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले से जोड़ने वाली मुगल रोड के जरिए कश्मीर से तस्करी करके लाया जा रहा था.

अधिकारी ने बताया कि इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है, क्योंकि पोशाना गांव में पुलिस और सेना के संयुक्त दल ने जांच के लिए जब वाहन चालक को रुकने का इशारा किया तो वह भाग गया.

लाइव टीवी देखें

उन्होंने बताया कि वाहन में रखे एक डिब्बे में पोस्त की डंडियां पाई गईं. वाहन को जब्त कर लिया गया है और एनडीपीएस कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Trending news