खुले में शौच करते वक्त पीछे से गैंडे ने किया अटैक, चाय बागान के मजदूर की दर्दनाक मौत
topStories1hindi490384

खुले में शौच करते वक्त पीछे से गैंडे ने किया अटैक, चाय बागान के मजदूर की दर्दनाक मौत

चाय बगान के इलाकों में पानी की काफी किल्लत के चलते लोगों को तालाब किनारे खुले में शौच के लिए जाना पड़ता है.

खुले में शौच करते वक्त पीछे से गैंडे ने किया अटैक, चाय बागान के मजदूर की दर्दनाक मौत

गुवाहाटी (अंजनील कश्यप): असम के काजीरंगा स्थित चाय बगान में काम करने वाले एक मजदूर की गैंडे के आक्रमण से मौत हो गई. गुस्साए साथियों ने मुआवजे की मांग को लेकर मृतक का शव नेशनल हाईवे पर रखकर कई घंटे तक चक्काजाम किया.  


लाइव टीवी

Trending news