बीएसएफ ने हेरोइन के साथ ही 90 गोलियां, 2 मैगजीन, वाईफाई कनेक्टर भी बरामद किया है.
Trending Photos
गुरदासपुर: बीएसएफ (BSF) ने गुरदासपुर (Gurdaspur) सेक्टर की चोंत्रा हेरोइन की एक बड़ी खेप पकड़ी है. BSF ने 22 पैकेटों में करीब 22 किलो हेराइन (Heroin) बरामद की है.
घटना शुक्रवार सुबह 3.50 की है. बीएसएफ की 58 बटालियन ने चोंत्रा पोस्ट के पास फेंसिंग के नजदीक के कुछ हलचल देखी. बीएसफ ने हलचल देख वार्निंग दी जिसके बाद भी बॉर्डर के पास हलचल नहीं रुकी.
इसके बाद बीएसएफ ने गोलियां चला दीं जिससे घबरा कर पाकिस्तानी तस्कर अपना सामना वापस अपने देश लौट गए. इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन चल रहा था. बीएसएफ ने हेरोइन के साथ ही 90 गोलियां, 2 मैगजीन, वाईफाई कनेक्टर भी बरामद किया है.