पंजाब:भारत में घुसने की कोशिश कर रहे PAK तस्करों को BSF ने खदेड़ा, 22 किलो हेरोइन बरामद
Advertisement
trendingNow1625826

पंजाब:भारत में घुसने की कोशिश कर रहे PAK तस्करों को BSF ने खदेड़ा, 22 किलो हेरोइन बरामद

बीएसएफ ने हेरोइन के साथ  ही 90  गोलियां, 2 मैगजीन, वाईफाई कनेक्टर भी बरामद किया है. 

(प्रतीकात्मक फोटो)

गुरदासपुर: बीएसएफ (BSF) ने गुरदासपुर (Gurdaspur) सेक्टर की चोंत्रा हेरोइन की एक बड़ी खेप पकड़ी है. BSF ने 22 पैकेटों में करीब 22 किलो हेराइन (Heroin) बरामद की है. 

घटना शुक्रवार सुबह 3.50 की है. बीएसएफ की 58 बटालियन ने चोंत्रा पोस्ट के पास फेंसिंग के नजदीक के कुछ हलचल देखी. बीएसफ ने हलचल देख वार्निंग दी जिसके बाद भी बॉर्डर के पास हलचल नहीं रुकी. 

इसके बाद बीएसएफ ने गोलियां चला दीं जिससे घबरा कर पाकिस्तानी तस्कर अपना सामना वापस अपने देश लौट गए.  इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन चल रहा था. बीएसएफ ने हेरोइन के साथ  ही 90  गोलियां, 2 मैगजीन, वाईफाई कनेक्टर भी बरामद किया है. 

Trending news