PAK के पूर्व आर्मी ऑफिसर ने भारत में जीता पद्म अवॉर्ड, जानिए क्यों मिला ये सम्मान
Advertisement
trendingNow11025325

PAK के पूर्व आर्मी ऑफिसर ने भारत में जीता पद्म अवॉर्ड, जानिए क्यों मिला ये सम्मान

भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने बीते मंगलवार को बांग्लादेश के मुक्ति संग्राम के हीरो रहे लेफ्टिनेंट कर्नल (सेवानिवृत्त) काजी सज्जाद अली जहीर को पद्मश्री सम्मान से सम्मानित किया. कर्नल जहीर वो शख्स हैं, जिनकी तलाश पिछले 50 सालों से पाकिस्तान को है. आइए जानते हैं कर्नल जहीर की पूरी कहानी…

PAK के पूर्व आर्मी ऑफिसर ने भारत में जीता पद्म अवॉर्ड, जानिए क्यों मिला ये सम्मान

नई दिल्ली: इस सप्ताह देश में पद्म पुरस्कारों का विषय काफी चर्चा का केंद्र रहा है. पद्म पुरस्कार (Padma Awards) देश के सर्वोच्च सम्मानों में से एक है. हाल ही में भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) ने कई लोगों को पद्म पुरस्कार प्रदान किए. जिन्होंने अपने व्यक्तिगत कारणों से या पेशे के माध्यम से देश के हित में उल्लेखनीय और विशिष्ट योगदान दिया है. पद्म पुरस्कार पाने वालों की खूब सराहना हुई. 

  1. 50 सालों से पाकिस्तान से लापता हैं कर्नल जहीर
  2. बांग्लादेश के स्वतंत्रता आंदोलन में निभाई थी अहम भूमिका
  3. भारत में पद्म पुरस्कार से हुए सम्मानित

एक नाम ने बटोरी सुर्खियां

वैसे तो कई लोगों को इस पुरस्कार से नवाजा गया लेकिन एक नाम सबके जहन में अटक गया. वो थे लेफ्टिनेंट कर्नल (सेवानिवृत्त) काजी सज्जाद अली जहीर. वे एक पूर्व पाकिस्तानी सैनिक हैं जिन्हें कि इस बार पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. इस पाकिस्तानी सैनिक की कहानी आकर्षक और बहादुरी से भरपूर है. उन्होंने अपनी जान जोखिम में डालते हुए बांग्लादेश को आजाद कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

यह भी पढ़ें: अब बाहर खाना पड़ेगा महंगा, होटल-रेस्त्रां मालिक बढ़ाने जा रहे इतने प्रतिशत दाम

पाकिस्तान की तोड़ी थी कमर 

1971 में भारत और पाकिस्तान की लड़ाई से पहले पाकिस्तान के सैनिक बांग्लादेश (तब का पाकिस्तान) में भीषण उपद्रव मचा रहे थे और वहां हजारों लोगों की हत्या कर चुके थे, उस वक्त बांग्लादेश में पाकिस्तान के खिलाफ भारी गुस्सा पनप उठा था. उस वक्त कर्नल जहीर ने भारतीय सैनिकों के साथ मिलकर पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चलाया था. बांग्लादेश की आजादी से पहले कर्नल जहीर पाकिस्तानी सेना के बड़े अधिकारी थे, लेकिन पाकिस्तानी सेना ने बांग्लादेश के लोगों पर इतने जुल्म किए, कि कर्नल जहीर जैसे लोग उसे बर्दाश्त नहीं कर पाए.

बांग्लादेश के स्वतंत्रता आंदोलन में अहम भूमिका

लेफ्टिनेंट कर्नल जहीर का नाम काफी हद तक किसी के ध्यान में नहीं था, लेकिन उन्होंने इस सप्ताह तब सुर्खियां बटोरीं जब उन्होंने पद्म श्री प्राप्त करने के लिए पोडियम पर कदम रखा था. बांग्लादेश के स्वतंत्रता आंदोलन में उनका योगदान भूलने योग्य नहीं है. वे कई बांग्लादेशियों के प्रिय हैं और भारत के लिए भी महत्वपूर्ण हैं.

यह भी पढ़ें: पहले आम भारतीय को पोप देंगे ईसाई संत की उपाधि, जानें कैसे मिलती है ये

50 सालों से ढूंढ़ रहा है पाकिस्तान

लेफ्टिनेंट कर्नल जहीर की बहादुरी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह साहस के साथ कहते हैं कि पाकिस्तान में उनके नाम पर पिछले 50 सालों से लंबित (Pending) मौत की सजा (Death Warrant) सम्मान के रूप में है.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news