पुलवामा हमले पर पाक पीएम इमरान खान की गीदड़भभकी, 'आप हमला करेंगे तो हम भी कड़ा जवाब देंगे'
Advertisement
trendingNow1500124

पुलवामा हमले पर पाक पीएम इमरान खान की गीदड़भभकी, 'आप हमला करेंगे तो हम भी कड़ा जवाब देंगे'

उन्‍होंने सीधे तौर पर भारत से कहा कि अगर आप समझते हैं कि आप पाकिस्‍तान पर हमला करने के बारे में सोचेंगे तो हम सोचेंगे नहीं बल्कि उसका जवाब देंगे. 

फोटो साभार : ANI

नई दिल्‍ली/इस्‍लामाबाद : बीते 14 फरवरी को जम्‍मू-कश्‍मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ काफि‍ले पर हुए भीषण आतंकी हमले के बाद पाकिस्‍तान पर लगातार उठ रहे सवालों के चलते पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पहली बार दुनिया के सामने आए और अपना पक्ष रखा. उन्‍होंने सीधे तौर पर भारत से कहा कि अगर आप समझते हैं कि आप पाकिस्‍तान पर हमला करने के बारे में सोचेंगे तो हम सोचेंगे नहीं बल्कि उसका जवाब देंगे. 

 

 

इमरान खान द्वारा कही गई प्रमुख बातें...

-जंग शुरू करना आसान है, लेकिन यह खत्‍म करना इंसान के हाथ में है.

-भला पाकिस्‍तान भारत पर हमला क्‍यों करेगा.

-हम आतंकवाद पर बात करने को तैयार हैं.

-हमले में पाकिस्‍तान के शामिल होने का सबूत दे भारत, एक्‍शन लूंगा.

-मैं पुलवामा हमले पर भारत सरकार को जवाब दे रहा हूं.

-हम भी आतंकवाद को खत्‍म करना चाहते हैं.

-हमले में पाक के शामिल होने के सबूत दें तो जांच के लिए तैयार.

-बातचीत से ही समस्‍या का हल हो सकता है.

-अगर आप समझते हैं कि आप पाक पर हमले करने की सोचेंगे तो हम भी सोचेंगे नहीं, जवाब देंगे.

-जंग शुरू करना आसान है, लेकिन यह खत्‍म करना इंसान के हाथ में है.

-मसला आखिर में बातचीत से ही खत्‍म होगा.

पुलवामा हमले के 100 घंटे के भीतर कश्मीर में जैश की टॉप लीडरशिप को मार गिराया: भारतीय सेना

Trending news