भगवान श्री राम आपको शक्ति और साहस दें..., पवन कल्याण ने दिवाली पर बांग्लादेशी हिंदुओं को दी शुभकामनाएं
Advertisement
trendingNow12495760

भगवान श्री राम आपको शक्ति और साहस दें..., पवन कल्याण ने दिवाली पर बांग्लादेशी हिंदुओं को दी शुभकामनाएं

Pawan Kalyan greets Hindus of Bangladesh on Diwali: जन सेना नेता पवन कल्याण ने यह भी उम्मीद जताई कि विश्व समुदाय और वैश्विक नेता पाकिस्तान और बांग्लादेश में "उत्पीड़ित" हो रहे हिंदुओं की "सुरक्षा और मौलिक अधिकारों" के लिए उनसे संपर्क करेंगे. 

भगवान श्री राम आपको शक्ति और साहस दें..., पवन कल्याण ने दिवाली पर बांग्लादेशी हिंदुओं को दी शुभकामनाएं
Pawan Kalyan: आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने दिवाली के अवसर पर पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में रहने वाले हिंदुओं को शुभकामनाएं दी हैं. अभिनेता से नेता बने इस शख्स ने गुरुवार को एक्स के जरिए शुभकामनाएं दीं. उन्होंने लिखा, "पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में रहने वाले हिंदुओं को मेरी तरफ से दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं. खास तौर पर बांग्लादेश में रहने वाले हिंदुओं को इस त्योहार की बधाई. भगवान श्री राम आपको इस स्थिति में शक्ति और साहस दें. हम सभी भारत में आपकी सुरक्षा और स्थिरता की कामना करते हैं और आप हमारी प्रार्थनाओं में शामिल हैं." 
पाकिस्तान में सताए जा रहे हिंदुओं की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करें.
जन सेना नेता ने यह भी उम्मीद जताई कि विश्व समुदाय और वैश्विक नेता पाकिस्तान और बांग्लादेश में "उत्पीड़ित" हो रहे हिंदुओं की "सुरक्षा और मौलिक अधिकारों" के लिए उनसे संपर्क करेंगे. पवन कल्याण ने कहा, "आज दिवाली के दिन आइए हम सभी बांग्लादेश और पाकिस्तान में सताए जा रहे हिंदुओं की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करें. उनकी भूमि पर धर्म की पुनर्स्थापना हो." 
कल्याण ने दीपावली की दी बधाई
उपमुख्यमंत्री ने एक हिंदू बच्चे के गाने पर भी प्रतिक्रिया देते हुए एक पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए लिखा, "पाकिस्तान के एक हिंदू बच्चे का यह गीत विभाजन के गहरे दर्द के साथ भारत की आत्मा से फिर से जुड़ने की लालसा को दिखाता है. 
पोस्‍ट में लिखा, "पाकिस्तान में यह हिंदू बच्चा जो सिंधी गीत गा रहा है, वह है 'अलबेलो इंडिया', जो इस प्रकार है - 'मेरा हिंदू पड़ोसी अलबेलो भारत के लिए रवाना हो रहा है. वह इस शुक्रवार को ट्रेन में सवार होगा और कभी पाकिस्तान नहीं लौटेगा.''  पवन कल्याण ने आंध्र प्रदेश के लोगों को भी दिवाली की शुभकामनाएं दीं और उनकी खुशी की कामना करते हुए कहा कि यह त्योहार उनके जीवन को खुशियों और समृद्धि से भर दे. इनपुट आईएएनएस  

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news