यूक्रेन से आ रहे भारतीयों का एयरपोर्ट पर होगा स्वागत, केंद्रीय मंत्री करेंगे आगवानी
Advertisement
trendingNow11109384

यूक्रेन से आ रहे भारतीयों का एयरपोर्ट पर होगा स्वागत, केंद्रीय मंत्री करेंगे आगवानी

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) और वी मुरलीधरन (V. Muraleedharan) सरकारी चार्टर्ड उड़ानों के जरिए युद्धग्रस्त यूक्रेन से स्वदेश लौट रहे भारतीयों की हवाई अड्डों पर अगवानी करेंगे.

यूक्रेन से आ रहे भारतीयों का एयरपोर्ट पर होगा स्वागत, केंद्रीय मंत्री करेंगे आगवानी

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) और वी मुरलीधरन (V. Muraleedharan) सरकारी चार्टर्ड उड़ानों के जरिए युद्धग्रस्त यूक्रेन से स्वदेश लौट रहे भारतीयों की हवाई अड्डों पर अगवानी करेंगे.

  1. मुंबई एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत की तैयारी
  2. यूक्रेन से वापस लौट रहे हैं भारतीय
  3. पीयूष गोयल ने ट्वीट कर दी जानकारी

दिल्ली और मुंबई पहुंचेंगे हवाई जहाज

सूत्रों ने बताया कि गोयल शनिवार रात मुंबई हवाई अड्डे पर रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से एयर इंडिया की उड़ान से आने वाले भारतीयों की अगवानी करेंगे, जबकि मुरलीधरन यूक्रेन से स्वदेश लौटने वाले लोगों की अगवानी के लिए दिल्ली एयरपोर्ट जाएंगे.

यूक्रेन में फंसे हैं इतने लोग

विदेश सचिव हर्षवर्धन शृंगला (Harsh Vardhan Shringla) ने गुरुवार को बताया था कि यूक्रेन में लगभग 16,000 भारतीयों के फंसे होने का अनुमान है, जिनमें अधिकतर छात्र शामिल हैं. वहीं, कीव स्थित भारतीय दूतावास ने शुक्रवार को कहा था कि वह रोमानिया और हंगरी के रास्ते निकासी मार्ग स्थापित करने की कोशिशों में जुटा है.

219 यात्री पहुंचेंगे मुंबई

अधिकारियों ने बताया कि एयर इंडिया की पहली निकासी उड़ान यूक्रेन में फंसे 219 भारतीयों को लेकर शनिवार दोपहर बुखारेस्ट से मुंबई के लिए रवाना हुई. उन्होंने बताया कि विमानन कंपनी के दूसरे निकासी विमान ने शनिवार सुबह 11.40 बजे उड़ान भरी और इसके भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे बुखारेस्ट पहुंचने की संभावना है.

बुखारेस्ट ले जाया जाएगा

अधिकारियों के मुताबिक, सड़क मार्ग से यूक्रेन-रोमानिया सीमा पर पहुंचे भारतीय नागरिकों को भारत सरकार के अधिकारियों द्वारा बुखारेस्ट ले जाया गया है, ताकि उन्हें एयर इंडिया की निकासी उड़ानों से स्वदेश भेजा जा सके।

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news