कश्‍मीर में बर्फबारी के कारण पानी को भी तरसे लोग, महि‍लाओं को मीलों चलना पड़ रहा पैदल
topStories1hindi487034

कश्‍मीर में बर्फबारी के कारण पानी को भी तरसे लोग, महि‍लाओं को मीलों चलना पड़ रहा पैदल

बर्फ़बारी के कारण दर्जनों इलाके अब भी कटे हुए हैं. पीने के पानी के लिए मह‍िलाओं को रोजाना मीलों पैदल चलना पड़ता है.

कश्‍मीर में बर्फबारी के कारण पानी को भी तरसे लोग, महि‍लाओं को मीलों चलना पड़ रहा पैदल

श्रीनगर : कश्मीर में पहाड़ी इलाकों के साथ-साथ मैदानी इलाकों में हुई भीषण बर्फबारी ने लोगों की ज़िन्दगी बेहाल कर दी है. मैदानी इलाकों में धीरे-धीरे जिंदगी पटरी पर लोट रही है मगर पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी लोगों के लिए अभी भी मुसीबत बनी हुई है. उत्तरी कश्मीर जहां सब से ज्‍यादा बर्फ जमा हुई है. वहीं कुपवाड़ा, उडी, बांदीपोरा के दूरदराज़ इलाकों में इस बर्फ के बाद मौसम खुलने से ठंड का प्रकोप काफी बढ़ गया है. इसके कारण कई जगहों पर पानी की पाइप जमने के कारण टूट चुकी है. अब इन इलाकों पानी की किल्‍लत ऐसी है कि गांव की महिलाओं को कई किलोमीटर पैदल चलकर पीने का पानी लाना पड़ता है. महिलाओं को सिर पर पानी के बर्तन उठा कर इस कड़ाके की ठंड में पीने का पानी जुटाना पड़ता है. वह आरोप लगा रही हैं कि प्रशासन इन इलाकों की कोई सुध नहीं ले रहा है.


लाइव टीवी

Trending news