तस्वीरों से जानिए बारिश के बाद कितने बिगड़े दिल्ली-एनसीआर में हालात...
ये तस्वीर रूफी जैदी ने भेजी है. बरसात के बाद यहां पानी की निकासी नहीं होने के चलते सड़के जलमग्न हो गई हैं. जिस कारण यातायात प्रभावित हुआ है.
तस्वीरों में ये साफ देखा जा सकता है कि बरसात के बाद जलमग्न हुईं सड़कों में गाड़ियों के आधे टायर डुब रहे हैं, जिस कारण गाड़ियों की स्पीड पर ब्रेक लग गया है.
सड़कों पर पानी भर जाने के चलते सभी गाडियां एक लाइन में चल रही है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ 24 घंटों तक कहीं धीमी तो कहीं तेज बारिश जारी रहने की संभावना है.
दिल्ली में बारिश के कारण कई जगहों पर जलभराव हुआ, जिसके कारण गाड़ियां भी डूबती हुई नजर आईं. दिल्ली में सुबह से ही बारिश हो रही है.
गाजियाबाद के थाना विजय नगर क्षेत्र के गौशाला अंडर ब्रिज की ये तस्वीर राजू राज ने भेजी है. यहां बरसात का पानी भरने से 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई है. मृतक की पहचान कैला खेड़ा निवासी गुल्लू के रूप में हुई है. हालांकि इस दौरान एक युवक को बचा लिया गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि गाजियाबाद सिटी को विजय नगर और प्रताप विहार को जोड़ने वाले इस अंडर पास में बारिश होते ही पानी भर जाता है.
बारिश के चलते दिल्ली की सड़के तालाब बन गई हैं. पीयूषा द्वारा भेजी गई भाई वीर सिंह मार्ग की इस तस्वीर में घुटनों तक पानी भरा नजर आ रहा है.
कई इलाकों में जलभराव के बाद बच्चे पानी में खेलते कूदते नजर आए.
बारिश के बाद यहां भी लोगों को जल-जमाव की समस्या का सामना करना पड़ा. इस दौरान सीवर का पानी ऊपर तक भर गया, और सड़कों पर बहने लगा. ये तस्वीर अरुण कुमार ने भेजी है.
दिल्ली में व्यवस्थाओं की पोल खोलती ये तस्वीर अरुण कुमार ने भेजी है. बरसात के बाद यहां नाली का गंदा पानी सड़कों पर बहने लगा है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़