PM Modi to Chair Cabinet Meet Today: कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) में सड़क एवं परिवहन मंत्रालय, नागर विमानन मंत्रालय और दूरसंचार मंत्रालय के कामकाज की समीक्षा की जा सकती है. इसमें कोविड-19 संबंधी हालात पर विस्तृत चर्चा भी हो सकती है.
Trending Photos
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. जानकारी के मुताबिक इस बैठक में देश में कोरोना महामारी (Covid-19 Pandemic) की वजह से पैदा हुए हालात और वैक्सीनेशन प्रोग्राम की समीक्षा की जा सकती है. इसके अलावा कैबिनेट विस्तार की अटकलों के बीच कुछ मंत्रालयों के कामकाज की समीक्षा भी बैठक में की जा सकती है.
सूत्रों ने बताया कि यह बैठक बुधवार शाम को डिजिटल तरीके से होगी. उन्होंने बताया कि बैठक में सड़क एवं परिवहन मंत्रालय, नागर विमानन मंत्रालय और दूरसंचार मंत्रालय के कामकाज की समीक्षा की जा सकती है. इसमें कोविड-19 संबंधी हालात पर विस्तृत चर्चा भी हो सकती है.
इससे करीब एक हफ्ते पहले प्रधानमंत्री ने मंत्रियों और राज्य मंत्रियों के विभिन्न समूहों के साथ बैठकें की थीं और उनके मंत्रालयों के प्रदर्शन की समीक्षा की थी. ये बैठकें प्रधानमंत्री मोदी के आधिकारिक आवास पर हुई थीं और ज्यादातर बैठकों में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा भी मौजूद रहे थे.
सियासी पर्यवेक्षकों और भाजपा के अंदरूनी सूत्रों का मानना है कि मंत्री परिषद की बैठकों का ऐसे समय में होना विशेष महत्व रखता है जब राजनीतिक गलियारों में मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल की अटकलें चल रही हैं.
ये भी पढ़ें: कोरोना संकट के बीच जब केंद्रीय मंत्री ने बुलाई अनोखी बैठक, कर्मचारियों से जाना परिवार का हाल
कोरोना को लेकर पीएम मोदी पहले भी एक्सपर्ट्स के अलावा राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ अलग-अलग सेशन में विस्तार से चर्चा कर चुके हैं. माना जा रहा है कि आज की बैठक में कोरोना की तीसरी लहर को लेकर व्यापक रणनीति और देश में तेजी से आगे बढ़ रहे टीकाकरण अभियान पर चर्चा की जा सकती है.