संयुक्त राष्ट्र महासभा में छाए पीएम मोदी, WHO चीफ ने की आश्वासन की सराहना
Advertisement
trendingNow1755435

संयुक्त राष्ट्र महासभा में छाए पीएम मोदी, WHO चीफ ने की आश्वासन की सराहना

पीएम मोदी (PM Modi) ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 75वें सत्र में अपने संबोधन में कहा, ‘टीका उत्पादन के मामले में भारत के सबसे बड़ा देश होने के नाते, मैं आज विश्व समुदाय को एक और आश्वासन देता हूं.'

फाइल फोटो

न्यूयॉर्क: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख टेड्रोस अदानोम गेब्रिएसस ( Dr Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के उस आश्वासन की सराहना की कि भारत कोविड-19 से लड़ रहे देशों की मदद के लिए अपनी टीका उत्पादन क्षमता का इस्तेमाल करेगा. गेब्रिएसस ने कहा कि इस महामारी को केवल संसाधनों के आदान-प्रदान के जरिए ही हराया जा सकता है.

  1. इस महामारी को केवल संसाधनों के आदान-प्रदान के जरिए ही हराया जा सकता है: WHO
  2. इस संकट से लड़ाई में पूरी मानवता की मदद: मोदी 
  3. एकजुटता की प्रतिबद्धता दिखाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का शुक्रिया किया: WHO

इस संकट से लड़ाई में पूरी मानवता की मदद: मोदी 
पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 75वें सत्र में अपने संबोधन में कहा, ‘टीका उत्पादन के मामले में भारत के सबसे बड़ा देश होने के नाते, मैं आज विश्व समुदाय को एक और आश्वासन देता हूं, भारत की टीका उत्पादन और आपूर्ति की क्षमता का इस्तेमाल इस संकट से लड़ाई में पूरी मानवता की मदद के लिए किया जाएगा.’

ये भी पढ़ें- संयुक्‍त राष्‍ट्र के स्‍वरूप में बदलाव की जरूरत: PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का शुक्रिया
विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख ने ट्वीट किया, 'एकजुटता की प्रतिबद्धता दिखाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आपका शुक्रिया. मिल-जुलकर अपनी ताकतों और संसाधनों के आदान-प्रदान के जरिए ही कोविड-19 महामारी हराया जा सकता है.'

 

(इनपुट भाषा) 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news