पीएम मोदी (PM Modi) ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 75वें सत्र में अपने संबोधन में कहा, ‘टीका उत्पादन के मामले में भारत के सबसे बड़ा देश होने के नाते, मैं आज विश्व समुदाय को एक और आश्वासन देता हूं.'
Trending Photos
न्यूयॉर्क: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख टेड्रोस अदानोम गेब्रिएसस ( Dr Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के उस आश्वासन की सराहना की कि भारत कोविड-19 से लड़ रहे देशों की मदद के लिए अपनी टीका उत्पादन क्षमता का इस्तेमाल करेगा. गेब्रिएसस ने कहा कि इस महामारी को केवल संसाधनों के आदान-प्रदान के जरिए ही हराया जा सकता है.
इस संकट से लड़ाई में पूरी मानवता की मदद: मोदी
पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 75वें सत्र में अपने संबोधन में कहा, ‘टीका उत्पादन के मामले में भारत के सबसे बड़ा देश होने के नाते, मैं आज विश्व समुदाय को एक और आश्वासन देता हूं, भारत की टीका उत्पादन और आपूर्ति की क्षमता का इस्तेमाल इस संकट से लड़ाई में पूरी मानवता की मदद के लिए किया जाएगा.’
ये भी पढ़ें- संयुक्त राष्ट्र के स्वरूप में बदलाव की जरूरत: PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का शुक्रिया
विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख ने ट्वीट किया, 'एकजुटता की प्रतिबद्धता दिखाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आपका शुक्रिया. मिल-जुलकर अपनी ताकतों और संसाधनों के आदान-प्रदान के जरिए ही कोविड-19 महामारी हराया जा सकता है.'
Thank you for your commitment to solidarity, Prime Minister @narendramodi. Only together, by mobilizing our forces and resources jointly for the common good, can we end the #COVID19 pandemic. #UNGA @PMOIndia @CDMissionIndia @IndiaUNNewYorkhttps://t.co/UgHjNgmKlM
— Tedros Adhanom Ghebreyesus (@DrTedros) September 26, 2020
(इनपुट भाषा)