...वह पल जब पीएम मोदी, शाह की पीठ थपथपाते रहे, सांसद मुड़-मुड़कर मुस्‍कुराते हुए देखते रहे
Advertisement

...वह पल जब पीएम मोदी, शाह की पीठ थपथपाते रहे, सांसद मुड़-मुड़कर मुस्‍कुराते हुए देखते रहे

जब बिल सदन में पास हो गया तो उस वक्‍त के ऐसा क्षण भी आया, जब सभी सांसद, यहां तक की सभापति उपराष्‍ट्रपति वैंकेया नायडू तक मुड़कर उनकी ओर देखने लगे.

...वह पल जब पीएम मोदी, शाह की पीठ थपथपाते रहे, सांसद मुड़-मुड़कर मुस्‍कुराते हुए देखते रहे

नई दिल्‍ली : जम्मू एवं कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लिए जाने और अनुच्छेद 370 को खत्म किए जाने को लेकर सरकार ने राज्यसभा में प्रस्ताव पेश किया, जिसे वह पास कराने में कामयाब रही. गृह मंत्री अमित शाह ने इस पूरी कवायद में अहम भूमिका निभाई और मजबूती के साथ इसे पास कराने में सफल रहे. विपक्ष के भारी हंगामे के बीच गृह मंत्री के इस प्रस्‍ताव को जोरदार तरीके से सदन में रखने और शाम को सदन में विपक्ष को दिए गए जवाब ने सभी को प्रभावित किया. जब बिल सदन में पास हो गया तो उस वक्‍त के ऐसा क्षण भी आया, जब सभी सांसद, यहां तक की सभापति उपराष्‍ट्रपति वैंकेया नायडू तक मुड़कर उनकी ओर देखने लगे.

लाइव टीवी...

कश्मीर से जुड़े सभी प्रस्ताव और विधेयक शाम पौने 7 बजे के करीब राज्यसभा में पारित होने के बाद सभी सदस्‍य एक-दूसरे को बधाई दे र‍हे थे. इसी दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपनी सीट से उठे और अमित शाह की ओर बढ़े तो अमित शाह ने सदन में मौजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का झुककर अभिवादन किया. पीएम मोदी भी ने भी अमित शाह की पीठ थपथपाकर उन्‍हें बधाई दी. सत्तापक्ष की बेंच पर मौजूद हर चेहरे खुशी से पीएम मोदी और अमित शाह की तरफ देख रहे थे. 

यहां तक की सभापति वैंकेया नायडू भी इस पल को देखने के लिए रूक गए. राज्‍यसभा के अधिकारीगण भी वेल से इस क्षण को मुड़कर देखने लगे. 

वहीं टीवी पर सदन की कार्यवाही देख रहे दर्शक भी इस क्षण को देखने से नहीं चूके. लोगों ने सोशल मीडिया पर इस पल के बारे को शेयर करते हुए पीएम मोदी और अमित शाह की जमकर तारीफ की.

Trending news