इस तरीके के भयावह अपराधों को करने वाले कानून से बच नहीं सकते हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: निर्भया केस (Nirbhaya Case) के चारों दोषियों को शुक्रवार की सुबह 5.30 बजे तिहाड़ जेल में एक साथ फांसी पर लटका दिया गया. विनय शर्मा, अक्षय ठाकुर, मुकेश सिंह और पवन गुप्ता ने 16 दिसंबर 2012 को फिजियोथेरेपी की छात्रा के साथ क्रूर सामूहिक दुष्कर्म करके उसकी हत्या की थी. आखिरकार 7 साल बाद निर्भया के दोषियों को उनके अपराध की सजा मिल गई.
निर्भया के दोषियों की फांसी के बाद कई राजनीतिक नेताओं ने इस पर प्रतिक्रिया जाहिर की. महाराष्ट्र के बारामती से एनसीपी की सांसद और एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने ट्वीट किया, 'आखिरकार निर्भया के दोषियों को फांसी हो गई. हालांकि ऐसा होने में समय लगा लेकिन इसके साफ संदेश गया कि न्याय होकर रहेगा और इस तरीके के भयावह अपराधों को करने वाले कानून से बच नहीं सकते हैं.'
ये भी पढ़ें- #NirbhayaNyayDivas: क्या होगा दोषियों के कपड़ों और कमाई के पैसों का?
Finally, the Culprits in #NirbhayaCase are hung to death. Although it took a while for this to happen this has clearly sent a message that justice will be done, and there is no escaping the law and gallows in such horrendous crimes.
— Supriya Sule (@supriya_sule) March 20, 2020
वहीं भारत सरकार में फूड एवं प्रोसेसिंग मिनिस्टर अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने ट्वीट करके कहा, 'निर्भया केस में इंसाफ मिल गया. बलात्कारियों सबसे दुर्लभतम सजा दी गई, इससे संदेश गया कि ऐसा भयानक अपराध करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई होगी. मैं निर्भया के माता-पिता के लिए प्रार्थना करती हूं. आखिरकार शायद अब उनका दुख कुछ कम होगा.'
ये भी पढ़ें- कोरोना: हम तीसरे चरण में पहुंच जाएं उससे पहले घर पर ये 14 सावधानियां जरूर बरतें, बचे रहेंगे
Justice has been delivered in the #Nibhaya case.The rapists have been awarded the rarest of rare punishment to send a signal that such ghastly crimes will be dealt with the severity they deserve. My prayers with Nirbhaya’s parents. May they finally find closure to their grief. pic.twitter.com/kfo0wvog47
— Harsimrat Kaur Badal (@HarsimratBadal_) March 20, 2020
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने निर्भया के दोषियों की फांसी पर कहा, "सात साल बाद आज निर्भया के दोषियों को फांसी हुई. आज संकल्प लेने का दिन है कि अब दूसरी निर्भया नहीं होने देंगे. पुलिस, कोर्ट, राज्य सरकार, केंद्र सरकार सबको संकल्प लेना है कि हम सब मिलकर सिस्टम की खामियों को दूर करेंगे और भविष्य में किसी बेटी के साथ ऐसा नहीं होने देंगे"
सात साल बाद आज निर्भया के दोषियों को फाँसी हुई
आज संकल्प लेने का दिन है- कि अब दूसरी निर्भया नहीं होने देंगे। पुलिस, कोर्ट, राज्य सरकार, केंद्र सरकार - सबको संकल्प लेना है कि हम सब मिलकर सिस्टम की ख़ामियों को दूर करेंगे और भविष्य में किसी बेटी के साथ ऐसा नहीं होने देंगे pic.twitter.com/OhsNaMAKq9
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 20, 2020