चुनावों में इस साल सियासी दलों ने जुटाए 1100 करोड़, इस काम पर सबसे ज्यादा खर्च
Advertisement
trendingNow11040192

चुनावों में इस साल सियासी दलों ने जुटाए 1100 करोड़, इस काम पर सबसे ज्यादा खर्च

साल 2021 में हुए पांच राज्यों के विधान सभा चुनाव के दौरान बीजेपी को सबसे ज्यादा 611.69 करोड़ रुपये मिले और उसने 252 करोड़ रुपये खर्च किए. इसके बाद कांग्रेस का नंबर आता है जिसने 193.77 करोड़ रुपये की राशि हासिल की और 85.62 करोड़ रुपये खर्च किए.

कमाई और खर्च में बीजेपी रही अव्वल

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस समेत 19 राजनीतिक दलों ने 2021 में पांच राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में विधान सभा चुनावों के दौरान 1,100 करोड़ रुपये से ज्यादा हासिल किए हैं. इन दलों ने 500 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किए, जिनमें से एक बड़ा हिस्सा स्टार प्रचारकों के लिए विज्ञापनों और यात्रा खर्च में गया. 

  1. एडीआर ने जुटाए खर्च के आंकड़े
  2. बीजेपी ने हासिल किए 611 करोड़
  3. पार्टी ने प्रचार में खर्च किए 250 करोड़

स्टार प्रचारकों पर हुआ ज्यादा खर्च

असम, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और पुडुचेरी में विधान सभा चुनाव के दौरान बीजेपी को सबसे ज्यादा 611.69 करोड़ रुपये मिले और उसने 252 करोड़ रुपये खर्च किए. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) और नेशनल इलेक्शन वॉच की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कुल मिलाकर, बीजेपी ने मीडिया में विज्ञापन सहित प्रचार पर 85.26 करोड़ रुपये और स्टार प्रचारकों, अन्य नेताओं की यात्रा पर 61.73 करोड़ रुपये खर्च किए.

कांग्रेस को 193.77 करोड़ रुपये की राशि हासिल हुई और पार्टी ने 85.62 करोड़ रुपये खर्च किए, जिसमें प्रचार पर 31.45 करोड़ रुपये और यात्रा खर्च के लिए 20.40 रुपये शामिल हैं. तीसरे स्थान पर द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) रही. पार्टी को 134 करोड़ रुपये की रकम मिली. डीएमके ने कुल 114.14 करोड़ रुपये खर्च किए. पार्टी ने प्रचार पर 52.144 करोड़ रुपये और अपने स्टार प्रचारकों तथा अन्य नेताओं की यात्रा के लिए 2.41 करोड़ रुपये खर्च किए.

पार्टियों ने खर्च किए 514 करोड़

रिपोर्ट में कहा गया है कि चुनाव के दौरान मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीबीआई) को कुल 79.24 करोड़ रुपये, टीएमसी को 56.32 करोड़ रुपये, AIADMK को 14.46 करोड़ रुपये और सीपीआई को 8.05 करोड़ रुपये मिले. 

ये भी पढ़ें: यूपी में कांग्रेस को मिलेंगी कितनी सीटें? अखिलेश यादव ने किया बड़ा दावा

रिपोर्ट में कहा गया कि असम, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और पुडुचेरी विधान सभा चुनावों के दौरान 2021 में 19 राजनीतिक दलों की ओर से जुटाई गई कुल रकम 1,116.81 करोड़ रुपये थी और कुल खर्च 514.30 करोड़ रुपये हुआ.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news