Loudspeaker Row: 'लाउडस्पीकर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला नहीं मानने वालों को मारूंगा गोली', इस नेता ने दी धमकी
Advertisement
trendingNow11205832

Loudspeaker Row: 'लाउडस्पीकर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला नहीं मानने वालों को मारूंगा गोली', इस नेता ने दी धमकी

Loudspeaker Row: कर्नाटक में श्रीराम सेना के प्रमुख प्रमोद मुथालिक ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने लाउड स्पीकर से जुड़े कानून नहीं मानने वालों को धमकी देते हुए कहा कि सरकार मेरे हवाले कर दीजिए, मैं उन्हें गोली मार दूंगा. 

श्रीराम सेना के चीफ प्रमोद मुथालिक

Loudspeaker Row: कर्नाटक में श्रीराम सेना के प्रमुख प्रमोद मुथालिक ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने लाउड स्पीकर से जुड़े कानून नहीं मानने वालों को धमकी देते हुए कहा कि सरकार मेरे सुपुर्द कर दीजिए, मैं उन्हें गोली मार दूंगा. श्रीराम सेना प्रमुख प्रमोद मुतालिक ने कहा है कि जो लोग सुप्रीम कोर्ट के लाउडस्पीकर के आदेश को मानने से इनकार कर रहे हैं उनको वे खुद गोली मारेंगे.

मैं दिखाऊंगा सरकार कैसे चलाई जाए: मुथालिक

राज्य सरकार के खिलाफ नाराजगी जताते हुए मुथालिक ने कहा कि उन्होंने इस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की. अगर आपको सरकार चलाना नहीं आता हो तो मुझे सौंप दीजिये. मैं दिखाऊंगा कि सरकार कैसे चलाई जाती है. जो लोग सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करने से मना कर रहे हैं, उन्हें गोली मारूंगा.

Punjab News: भगवंत मान सरकार को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट की फटकार, इस तारीख से फिर 424 वीआईपी को मिलेगी सुरक्षा

30 हजार मंदिर वापस लेंगे: मुथालिक

इससे पहले हिंदूवादी नेता प्रमुख मुथालिक ने शनिवार को ज्ञानवापी मामले पर कहा था कि हिंदुओं के जो '30 हजार मंदिर तोड़े' गए हैं, 'उन्हें वापस लिया जाएगा'. बयान में मुथालिक ने कहा था, 'जिन मंदिरों को तोड़कर मस्जिदें बनाई गईं, हम उन सभी 30 हजार मंदिरों को वापस लेंगे. अगर किसी में दम है तो हमें रोककर दिखाए. तुम लोगों ने बाबरी मस्जिद विध्वंस के दौरान खून की नदियां बहाने की चेतावनी दी थी. क्या हुआ उसका. तुम हिंदुओं के खून की एक बूंद भी नहीं ले सकते.' 

उन्होंने आगे कहा, 'अगर आपको थोड़ी भी शर्म आती है, तो हमें हमारे मंदिरों को वापस दे दो जो पहले ध्वस्त किए गए थे. हम इस तरह के अहंकार को अब और बर्दाश्त नहीं करेंगे. कोई भी हमें छू नहीं सकता. हम संविधान का पालन कर उन मंदिरों को कानूनी तरीके से वापस लेंगे.'

भारत के गांव का हर तीसरा आदमी बेहद गरीब, इस राज्य में 50% से भी ज्यादा आबादी कंगाल!

मुथालिक से पहले कर्नाटक के डिप्टी सीएम केएस ईश्वरप्पा ने भी मंदिर-मस्जिद मामले को लेकर इसी तरह का विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा, '36000 मंदिरों को तोड़कर वहां मस्जिदें बना दी गईं. वे अपनी मस्जिदें कईं और बनाएं और नमाज पढ़ें. लेकिन हम अपने मंदिरों पर उन्हें मस्जिदें नहीं बनाने देंगे. मैं आपको बता रहा हूं कि सभी 36 हजार मंदिरों को हिंदू कानूनी रूप से वापस लेंगे.'

Time Machine: गुजरा वक्त लौटकर आएगा.. अपनी कहानी खुद बताएगा!

लाइव टीवी

Trending news