PM मोदी को दिया गया फिलिप कोटलर अवार्ड, दुनिया के पहले नेता जिन्हें मिला ये सम्मान
topStories1hindi488695

PM मोदी को दिया गया फिलिप कोटलर अवार्ड, दुनिया के पहले नेता जिन्हें मिला ये सम्मान

 पुरस्कार के प्रशस्तिपत्र में कहा गया है कि नरेंद्र मोदी का चयन ‘‘देश को उत्कृष्ट नेतृत्व’’ प्रदान करने के लिये किया गया है. 

PM मोदी को दिया गया फिलिप कोटलर अवार्ड, दुनिया के पहले नेता जिन्हें मिला ये सम्मान

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सोमवार को नई दिल्ली में प्रथम फिलिप कोटलर प्रेसिडेंशियल एवार्ड प्रदान किया गया. प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी बयान के अनुसार यह पुरस्कार तीन आधार रेखा ‘पीपुल, प्रॉफिट और प्लानेट’ पर केन्द्रित है. यह पुरस्कार प्रत्येक वर्ष किसी देश के नेता को प्रदान किया जायेगा. पुरस्कार के प्रशस्तिपत्र में कहा गया है कि नरेन्द्र मोदी का चयन ‘‘देश को उत्कृष्ट नेतृत्व’’ प्रदान करने के लिये किया गया है. इसके अनुसार, ‘‘अथक ऊर्जा के साथ भारत के लिये उनकी निःस्वार्थ सेवा की वजह से देश ने बेहतरीन आर्थिक, सामाजिक और प्रौद्योगिकीय विकास किया है.’’


लाइव टीवी

Trending news