Priya Rathore Death Case: प्रिया राठौर की डायरी के पन्ने और पत्र में उलझी मौत की गुत्थी, पिता बोले- पुलिस ने खुद लिखी चिट्ठी
Advertisement
trendingNow11562670

Priya Rathore Death Case: प्रिया राठौर की डायरी के पन्ने और पत्र में उलझी मौत की गुत्थी, पिता बोले- पुलिस ने खुद लिखी चिट्ठी

Lucknow Police in Priya Rathore Death Case: पुलिस को प्रिया की डायरी से एक पन्ना भी मिला है जिसमें उसके जीवन से जुड़ी बातें लिखी हैं. इसमें लिखी बातों में कितनी सच्चाई है इसका पता लगाने के लिए पुलिस एक्सपर्ट्स का सहारा ले रही है. हालांकि, पुलिस ने इस बारे में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है. 

 

Priya Rathore Death Case: प्रिया राठौर की डायरी के पन्ने और पत्र में उलझी मौत की गुत्थी, पिता बोले- पुलिस ने खुद लिखी चिट्ठी

Priya Rathore Death Case: लखनऊ के एसआर ग्लोबल कॉलेज की बिल्डिंग से गिरकर मौत के मुंह में समाने वाली प्रिया राठौर की मौत की गुत्थी लगातार उलझती जा रही है. प्रिया राठौर 8वीं क्लास की छात्रा थी, 20 जनवरी को उसने मौत को गले लगाने से पहले एक क्रिकेटर को चिट्ठी लिखी थी, जिसने पुलिस की परेशानी बढ़ा दी है. इस चिट्ठी में प्रिया ने कई ऐसी बातें कही हैं जिससे मौत की गुत्थी और उलझ गई है. फिलहाल पुलिस उस शख्स को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है जिसे प्रिया ने ये चिट्ठी लिखी थी.

पुलिस को प्रिया की डायरी से एक पन्ना भी मिला है जिसमें उसके जीवन से जुड़ी बातें लिखी हैं. इसमें लिखी बातों में कितनी सच्चाई है इसका पता लगाने के लिए पुलिस एक्सपर्ट्स का सहारा ले रही है. हालांकि, पुलिस ने इस बारे में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है. 

क्रिकेटर को लिखी चिट्ठी में क्या है?
प्रिया ने क्रिकेटर को पत्र में लिखा है, 'तुम्हारी कॉपी मेरे पास है. मैं उसे दिव्यांशी के हाथों भिजवा दूंगी.' प्रिया ने इसमें ये भी लिखा है कि वो जब कश्मीर से आए तो उसके लिए भी कुछ लेकर आए. साथ ही लिखा, 'घर जाकर स्नैप चैट से रिक्वेस्ट भेजूंगी फिर रिप्लाई करना. नहीं किया तो मारूंगी. आपकी लंगोटिया यार, जिगरी दोस्त और पुरानी दुश्मन.'

प्रिया ने इस लेटर में ये भी लिखा है कि वो बीमार है और अस्पताल में भर्ती है. हालांकि, प्रिया के पिता का कहना है कि वो अस्पताल में भर्ती नहीं थी. बल्कि उसकी तबीयत खराब हुई थी और डॉक्टर ने नॉर्मल दवा देकर घर भेज दिया था. इसके बाद वो अपनी बेटी को घर लेकर चले गए थे. पुलिस जवाब तलाशने में जुटी है कि आखिर प्रिया ने झूठ क्यों लिखा?

वहीं, प्रिया के पिता का कहना है कि ये चिट्ठी पुलिस ने खुद लिखी है. ये चिट्ठी प्रिया की लिखी हुई नहीं है. इधर, पुलिस का कहना है कि वो मामले में जांच कर रही है और क्रिकेटर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. साथ ही अभी तक जितने भी सबूत मिले हैं उनके आधार पर जांच की जा रही है.

भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news