ये है हाइटेक रोबोट, पानी की पाइपलाइन में उतरकर लीकेज का लगाएगा पता
topStories1hindi492549

ये है हाइटेक रोबोट, पानी की पाइपलाइन में उतरकर लीकेज का लगाएगा पता

पानी का लीकेज रोकने के लिए पुणे नगर निगम अब हाइटेक रोबोट टेक्नॉलॉजी का इस्तेमाल करने जा रही है.

ये है हाइटेक रोबोट, पानी की पाइपलाइन में उतरकर लीकेज का लगाएगा पता

नितीन पाटणकर, पुणे: हाइटेक रोबोट अब पानी की पाइपलाइन की लीकेज का पता लगाएगा. पुणे नगर निगम ने पानी का लीकेज रोकने के लिए हाइटेक रोबोट टेक्नॉलॉजी का इस्तेमाल किया है. अब तक पाइपलाइन के रखरखाव और मरम्मत के लिए पानी की आपूर्ति रोकनी पड़ती थी. साथ ही इसमें पानी और वक्त भी बर्बाद होता था. इसी के मद्देनजर पुणे नगर निगम ने नई रोबोट टेक्नोलॉजी अपनाई है.


लाइव टीवी

Trending news