Independence Day 2024: राहुल गांधी आज सफेद कुर्ता-पायजामे में लाल किला पहुंचे. लोकसभा में विपक्ष के नेता के तौर पर वहां राहुल के लिए सीट निर्धारित थी. पीएम नरेंद्र मोदी भाषण दे रहे थे, उस समय राहुल गांधी वीआईपी लाइन में पीछे की तरफ बैठे थे. उनके पास ही ओलंपिक से लौटे खिलाड़ी बैठे थे.
Trending Photos
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लगातार 11वीं बार लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित किया. यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है. पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने 10 बार और सबसे ज्यादा पंडित नेहरू ने 17 बार, इंदिरा गांधी ने 16 बार लाल किले पर तिरंगा फहराया था. आज PM जब लाल किले पर पहुंचे तो रिमझिम बारिश भी हुई. कुछ गेस्ट रेनकोट पहने दिखे. सीधा प्रसारण देख रहे लोग टीवी पर गेस्ट को पहचान रहे थे, तभी लाल किले के प्रांगण में राहुल गांधी भी सफेद कुर्ते में दिखे. क्या आपने देखा कि वह कहां बैठे थे? पहले देखिए लाल किले के प्रांगण में पहुंचने का वीडियो
पीएम मोदी जब देश को संबोधित कर रहे थे तो लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी वीआईपी लाइन में पीछे की तरफ बैठे थे. जी हां, उनके बगल में और आगे की तरफ भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी बैठे थे. हाल में हुए पेरिस ओलंपिक में हॉकी टीम ने लगातार दूसरी बार ब्रॉन्ज मेडल जीता है.
पीएम का भाषण शुरू होने से पहले एक बार कैमरे ने राहुल पर फोकस किया तो वह अपनी बाईं ओर देख रहे थे. उसी समय ओलंपिक में 2 ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली मनु भाकर भी दिखाई दीं. देखिए वीडियो.
#WATCH | PM Narendra Modi hoists the Tiranaga on the ramparts of the Red Fort. He is set to deliver his 11th Independence Day address from here, shortly.
(Video: PM Narendra Modi/YouTube) pic.twitter.com/hJcu5xTYuc
— ANI (@ANI) August 15, 2024
इससे कुछ घंटे पहले राहुल गांधी ने राष्ट्रपति भवन जाकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की थी. विपक्ष के नेता के तौर पर राहुल गांधी को कैबिनेट मंत्री के बराबर का दर्जा मिला हुआ है.
Leader of Opposition, Lok Sabha, Shri Rahul Gandhi called on President Droupadi Murmu at Rashtrapati Bhavan. pic.twitter.com/UPzrcr2idM
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 14, 2024