जयपुर: मकर संक्रांति (Makar Sankranti) आने से पहले ही शहर में चाइनीज मांझे (Chinese Manjha) का कहर दिखना शुरू हो गया है. शहर में रविवार शाम को त्रिपोलिया बाजार में चाइनीज मांझे की चपेट में आने से 4 साल के मासूम की मौत हो गई, वहीं सोडाला में भी एक युवक का चाइनीज मांझे की चपेट में आने से गला कट गया.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर अशोक गुप्ता ने बताया कि शहर में चाइनीज मांझे की बिक्री को रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसके बावजूद भी चोरी-छिपे कुछ लोग चाइनीज मांझा बेच रहे हैं. इसके चलते 4 साल की मासूम फैजुद्दीन की चाइनीज मांझे की चपेट में आने से मौत हो गई.
ईदगाह स्थित रहीमन कॉलोनी निवासी फैजुद्दीन नर्सरी में पढ़ता था और अपने पिता अजीजुद्दीन के साथ बाइक पर आगे बैठकर शाम करीब 5 बजे मौसी के यहां जा रहा था. इसी दौरान चाइनीज मांझा गले को काट गया.
मृतक के पिता अजीजुद्दीन ने बताया कि वो फैज उसकी अम्मी फरहा, भाई अजमत के साथ बाइक पर ईदगाह से किशनपोल में रहने वाली मौसी के घर जा रहा था. फैज बाइक पर मेरे आगे बैठा था. इस दौरान त्रिपोलिया बाजार में अचानक बाइक के सामने मांझा आ गया. बाइक को रोकने की कोशीश करने से पहले ही मांझा फैज के गले पर लग गया. मांझे से अजीजुद्दीन की जैकेट भी कट गई. बाइक रोकी, इतनी देर में मांझे ने फैज के गले को आधा चीर दिया.
फैज इतना ही बोला- अब्बू मांझा... फिर अचेत हो गया
बाइक चलाते समय जैसे ही मांझा फैज के गले के लगा, उसने पिता को सिर्फ ये ही कहा कि अब्बू मांझा और इतना बोलते ही वो अचेत हो गया. फैज के पिता अजीजुद्दीन और मां फरहा ने बाइक को सड़क किनारे छोड़ा और फैज व अजमत को ऑटोरिक्शा से SMS अस्पताल लेकर गए. इस दौरान बच्चा लहुलूहान हो गया. उसकी मां और पिता पूरे रास्ते बिलखते रहे और घायल फैज को अस्पताल में भर्ती कराया. एसएमएस अस्पताल के चिकित्सकों ने फैज के ऑपरेशन की बात कही लेकिन ऑपरेशन के दौरान ही फैज की मौत हो गई.
एडिशनल कमिश्नर का कहना है कि सभी थाना प्रभारियों को आदेश जारी किए जाएंगे कि चाइनीज मांझा बेचने या खरीदने वालों के खिलाफ में सख्त कार्रवाई की जाए. इसे लेकर शहर में पतंग बेचने वाले दुकानदारों की जांच के लिए भी अभियान शुरु किया जाएगा.