Ajmer: इंजीनियरिंग कॉलेज के विद्यार्थियों ने हड़ताल करके की नंबर बढ़ाने की मांग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1046641

Ajmer: इंजीनियरिंग कॉलेज के विद्यार्थियों ने हड़ताल करके की नंबर बढ़ाने की मांग

विद्यार्थियों का कहना है कि कॉलेज प्रबंधन ने जानबूझकर सभी विद्यार्थियों को फेल किया है, जिससे कि वह बच्चों से वसूली कर सकें.

विद्यार्थियों का कहना है कि कॉलेज प्रबंधन ने जानबूझकर सभी विद्यार्थियों को फेल किया है.

Ajmer: जिले की बड़लिया इंजीनियरिंग कॉलेज के विद्यार्थियों ने आज पढ़ाई का बहिष्कार करते हुए कोरोना काल में किए गए वादे को पूरा करते हुए नंबर बढ़ाने की मांग रखी.

विद्यार्थियों का आरोप है कि इंजीनियरिंग कॉलेज प्रशासन फीस वसूलने के चक्कर में उन्हें पास नहीं कर रहा और उनके साथ विश्वासघात किया गया है.

यह भी पढे़ं-Ajmer: कृषि व्याख्याता भर्ती परीक्षा-2018 के अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, अंतिम परिणाम जारी करने की मांग

 

उन्होंने बताया कि इंजीनियरिंग कॉलेज की वीसी द्वारा कोविड-19 महामारी के दौरान आश्वस्त किया गया कि ऑनलाइन क्लास होने और महामारी के कारण पाठ्यक्रम में कटौती करने के साथ ही 25 नंबर बोनस अंक दिए जाएंगे लेकिन ऐसा कुछ नहीं किया गया और इसके चलते विद्यार्थी फेल हो गए और उन्हें आगामी समय में और समस्याएं झेलनी पड़ेगी. 

यह भी पढे़ं- मकराना में आयोजित रक्तदान शिविर में 316 यूनिट रक्त का किया गया संग्रहण

 

ऐसे में सभी ने आज कॉलेज का बहिष्कार करते हुई हड़ताल की और वादे के मुताबिक 25% नंबर बढ़ाने पप्पू बेला में हिंदू और उन्हें पास करने की मांग की गई है.

क्या कहना है विद्यार्थियों का 
विद्यार्थियों का कहना है कि कॉलेज प्रबंधन ने जानबूझकर सभी विद्यार्थियों को फेल किया है, जिससे कि वह बच्चों से वसूली कर सके लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं होने दिया जाएगा. ऐसे में सभी ने आज धरना देते हुए आंदोलन की शुरुआत की है और उनकी मांगों पर जल्द निर्णय नहीं लिया जाता है तो फिर सभी बच्चे आमरण अनशन पर बैठेंगे, जिसकी जिम्मेदारी कॉलेज प्रशासन की होगी.

रिपोर्टर- अशोक सिंह भाटी 

 

Trending news