अभ्यर्थी कृषि व्याख्याता भर्ती परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी करने की मांग कर रहे हैं.
Trending Photos
Ajmer: कृषि व्याख्याता भर्ती परीक्षा (Agriculture Lecturer Recruitment Exam) 2018 के अभ्यर्थियों ने आज राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) भवन के बाहर प्रदर्शन किया.
अभ्यर्थी कृषि व्याख्याता भर्ती परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी करने की मांग कर रहे हैं. कृषि व्याख्याता भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों का आरोप है कि 370 पदों के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया गया था, जिनमें से 256 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों को नियुक्ति दे दी गई. 114 पदों पर अभ्यर्थी अभी भी नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं.
यह भी पढे़ं- पहली पत्नी के सुसाइड के बाद दूसरी से की शादी, ये भी फंदे से लटकी, जानिए क्यों
कानूनी दांवपेच में उलझी इस भर्ती परीक्षा को लेकर जितनी भी याचिकाएं अदालत में दायर की गई थी, उन सभी को अदालत ने खारिज कर दिया है.
यह भी पढे़ं- प्रदेश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ BJP ने किया हल्ला बोल प्रदर्शन, राज्य सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
अभ्यर्थियों का कहना है कि ऐसी स्थिति में अब 114 पदों पर अभ्यर्थियों की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है. बावजूद इसके आयु अभी तक इस दिशा में कोई सकारात्मक कदम नहीं उठा रहा है. अपनी इस मांग के समर्थन में अभ्यर्थी पिछले 7 दिन से आयोग के बाहर धरना दे रहे हैं लेकिन उनका आरोप है कि आयोग उनकी इस मांग को लेकर गंभीर नहीं है.
अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी
प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी है कि यदि अब भी आयोग ने उनकी मांगों को नहीं सुना और कृषि व्याख्याता भर्ती परीक्षा 2018 का अंतिम परिणाम जारी नहीं किया तो तमाम अभ्यर्थी आयोग भवन के बाहर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठेंगे.
Reporter- Manveer Singh