आपकी मेहनत की कमाई पर चिटफंड कंपनियों की नजर, संसद में एमपी भागीरथ चौधरी ने भी उठाया मुद्दा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1095451

आपकी मेहनत की कमाई पर चिटफंड कंपनियों की नजर, संसद में एमपी भागीरथ चौधरी ने भी उठाया मुद्दा

लोकसभा में बजट सत्र के दौरान शून्यकाल में अविलम्बनीय लोकमहत्व के मुद्दे पर बोलते हुए सांसद भागीरथ चौधरी ने चिटफंट कंपनियों का मुद्दा उठाया. 

आपकी मेहनत की कमाई पर चिटफंड कंपनियों की नजर, संसद में एमपी भागीरथ चौधरी ने भी उठाया मुद्दा

Ajmer: लोकसभा में बजट सत्र के दौरान शून्यकाल में अविलम्बनीय लोकमहत्व के मुद्दे पर बोलते हुए सांसद भागीरथ चौधरी ने चिटफंट कंपनियों का मुद्दा उठाया. सासंद भागीरथ चौधरी ने देश और प्रदेश में गत 15-20 सालों से विभिन्न चिट फण्ड कम्पनियों में फंसे और निवेशित राशि के अब तक पुर्नभुगतान नहीं किए जाने से दिहाड़ी, गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों की आर्थिक स्थिति के खराब होने के साथ-साथ उनके परिवार के लालन पालन में हो रही कठिनाईयों के मुद्दे को सदन के पटल पर रखा. 

यहां भी पढ़े: पुष्कर में अर्धनग्न हालत में सड़कों पर दौड़ी विदेशी महिला, जानिए पूरा मामला

सांसद ने कहा कि मेरे संसदीय क्षेत्र अजमेर के साथ-साथ प्रदेश और देश के विभिन्न राज्यों में गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को चिट फंड कंपनियां चूना लगा रही है और लालच में लोग इनके जाल में फंस रहे हैं.

यहां भी पढ़े: राजस्थान में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान, 2933 जगह छापे मारकर लिए गए 3000 से ज्यादा सैंपल

सासंद ने कहा कि चिटफण्ड कम्पनियों जैसे पीएसीएल, आर्दश क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी, सहारा इण्डिया लि. समेत कई कम्पनियों ने लोगों ने निवेश किया और अपनी गाढ़ी कमाई गंवा दी. फिलहाल इन सभी कम्पनियों पर निवेशकों के पुनः भुगतान को लेकर की जा रही जांच की धीमी रफ्तार के चलते निवेशकों के भुगतान में देरी हो रही है.

रिपोर्ट- मनवीर सिंह

Trending news